Rajnandgaon Khairagarh By Poll Congress Nomination: राजनांदगांव के खैरागढ़ (Khairagarh) विधानसभा उपचुनाव के लिए आज 23 मार्च को कांग्रेस की उम्मीदवार यशोदा वर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस नामांकन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री रविंद्र चौबे मंत्री, कवासी लखमा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकालकर राजनांदगांव निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे और फिर उसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगी.


नामांकन दाखिले से पहले होगा शक्ति प्रदर्शन


दरअसल राजनांदगांव के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हो रहा है, जिसको लेकर आज लगभग 1 बजे कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस नामांकन दाखिल कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल होंगे. नामांकन दाखिले से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के साथ रैली निकालेंगे. साथ ही शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे. उसके बाद राजनांदगांव कलेक्ट्रेट में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कार्यक्रम में शामिल होंगे.


Chhattisgarh News: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर सीएम भूपेश बघेल बोले- चार राज्यों में सरकार बनाने के बाद बीजेपी का पहला गिफ्ट


मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री होंगे शामिल


नामांकन दाखिल करने से पहले फतेशाह भवन राजनांदगांव से 11:00 बजे रैली निकाली जाएगी, साथ ही शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री रविंद्र चौबे और मंत्री कवासी लखमा भी रैली में शामिल होंगे उसके पश्चात लगभग 1 बजे निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी शोभा वर्मा के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में शामिल होंगे.


भाजपा जल्द कर सकती है अपने उम्मीदवार का एलान


खैरागढ़ उपचुनाव के लिए भाजपा भी अपना उम्मीदवार का नाम जल्द ही घोषित कर सकती है. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन के द्वारा केंद्रीय समिति को खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कुछ नाम भेजे गए हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द भाजपा भी खैरागढ़ उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर देगी.


जोगी कांग्रेस भी अपने उम्मीदवार के नाम की कर सकती है घोषणा


इधर जोगी कांग्रेस पार्टी में भी उम्मीदवार के नाम पर मंथन चल रहा है. क्योंकि दिवंगत देवव्रत सिंह जोगी कांग्रेस से विधायक थे तो उम्मीद जताई जा रही है कि जोगी कांग्रेस अपने प्रत्याशी के तौर पर उनके परिवार से किसी को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.



12 अप्रैल को होगा मतदान और 16 अप्रैल को आएगा परिणाम


17 मार्च से नाम निर्देशन पत्र दाखिले का सिलसिला शुरू हो गया है, वहीं नाम निर्देशन पत्र दाखिले की अंतिम तिथि 24 मार्च है. 25 मार्च को स्क्रूटनी के बाद 28 मार्च तक नाम वापसी लिया जा सकेगी. वहीं 12 अप्रैल 2022 को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 16 अप्रैल को मतों की गणना की जाएगी.


कुल इतने मतदाता कर सकते हैं मतदान


खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 2 लाख 11 हजार 540 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 1 लाख 52 हजार 50 महिला मतदाता और 1 लाख 62 हजार 90 पुरुष मतदाता शामिल हैं. खैरागढ़ विधानसभा का उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा, कांग्रेस के अलावा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी अपनी पूरी जोर आजमाइश करेगी, क्योंकि दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह ने यहां से भाजपा और कांग्रेस को मात देते हुए जनता कांग्रेस की टिकट से जीत हासिल की थी.


Petrol Diesel Price Today: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- दिल्ली-यूपी, एमपी समेत तमाम राज्यों में कितना महंगा हुआ Fuel