BJP Announces Its Candidate For Khairagarh Bypoll Election: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवार की नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी की तरफ से खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव के लिए कोमल जंघेल (Komal Janghel) को अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है. तो वहीं कांग्रेस की ओर से यशोदा वर्मा मैदान में उतरीं हैं. जोगी कांग्रेस से नरेंद्र सोनी को चुनावी मैदान में हैं.


दो बार विधायक रह चुके हैं कोमल जंघेल


कोमल जंघेल, पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रह चुके हैं. उनका क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव है. कमल चंदेल का लोधी समाज में अच्छा खासा प्रभाव है. बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा में लोधी समाज की संख्या ज्यादा है, इस वजह से कांग्रेस और बीजेपी ने लोधी समाज का वोट बटोरने के लिए लोधी क्षत्रिय और लोधी कुर्मी समाज के उम्मीदवारों को दोनों ही पार्टियों ने मैदान में उतारा है.


Chhattisgarh News: बस्तर की खूबसूरती पर वीडियो एल्बम हुआ लॉन्च, 2 दिनों में इतने लोगों ने देखा, जमकर हो रही तारीफ


लोधी समाज में जंघेल की अच्छी पकड़


बीजेपी ने पूर्व विधायक व संसदीय सचिव कोमल जंघेल पर एक बार फिर भरोसा जताया है. जंघेल इसके पहले भी बीजेपी के ही टिकट से चार बार चुनाव लड़ चुके हैं. यह उनकी पांचवी पारी होगी. कोमल जंघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करीबी माने जाते हैं. 2018 में विधानसभा के आम चुनाव में कोमल जंघेल कांग्रेस के लहर के बीच अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी. वे महज 870 वोट से चुनाव हारे थे, जबकि कांग्रेस के गिरवर जंघेल तीसरे स्थान पर थे. कोमल जंघेल दो बार के विधायक रहे हैं. लोधी समाज को महत्व देते हुए एक बार फिर बीजेपी ने जंघेल को मैदान में उतारा है


जोगी कांग्रेस ने भी की अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा


जोगी कांग्रेस ने भी खैरागढ़ उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. जोगी कांग्रेस ने खैरागढ़ उपचुनाव के लिए नरेंद्र सोनी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. नरेंद्र सोनी पेशे से वकील है, साथ ही सामाजिक कार्यों में हमेशा एक्टिव रहते हैं.


 होगा त्रिकोणीय मुकाबला


खैरागढ़ उपचुनाव में अब त्रिकोणी मुकाबला होगा कांग्रेस की ओर से यशोदा वर्मा मैदान में है तो वहीं भाजपा की ओर से कोमल जंघेल मैदान पर उतरे हैं. इसी तरह जोगी कांग्रेस की ओर से आप पेशे से वकील नरेंद्र सोनी मैदान पर हैं. अब 16 अप्रैल को ही पता चल पाएगा कि इस चुनावी मैदान में किसकी जीत होगी.


Chhattisgarh News: हॉस्टल फीस नहीं भरने पर नर्सिंग की छात्राओं को दिखाया बाहर का रास्ता, कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद निकला समाधान