Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों तेंदुआ का आतंक काफी बढ़ गया है. अब तेंदुआ जंगल छोड़कर रिहायशी क्षेत्र में दस्तक दे रहा है. साथ ही इंसान और मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. सरगुजा संभाग हो या फिर दुर्ग संभाग तेंदुआ रहवासियों के करीब पहुंच चुका है. सरगुजा में तो तेंदुआ आतंक मचाकर लोगों को अपना शिकार बना चुका है. बालोद में तेंदुए ने एक कुत्ते का शिकार किया तो वहीं अब एक तेंदुआ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों पर घूमता नजर आया. इस वजह से श्रद्धालु और मंदिर के लोग दहशत में हैं.
मां बमलेश्वरी मंदिर में देखा गया तेंदुआ
यह मामला छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ का है. यहां पहाड़ी पर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में बीती रात जब पट बंद हो चुके थे, तभी रात करीब 11 बजे के बीच तेंदुआ पहुंचा था. शुक्रवार की सुबह जब मंदिर के कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज देखा, तब यह बात सामने आई. वह सीढ़ियों पर कुछ देर तक चहल-कदमी करता रहा. इसके बाद अचानक उसे कोई जानवर या फिर कोई व्यक्ति नजर आया, जिसे देखकर वह पीछे दौड़ते भी नजर आया.
बता दें कि मां बमलेश्वरी माता के मंदिर में रोजाना भक्तों का आना जाना लगा रहता है. नवरात्रि के दिन तो यहां 24 घंटे भक्तों की भीड़ रहती है. अभी भक्तों की भीड़ कम है, इसलिए रात होते-होते मां की पूजा करने के बाद कपाट बंद कर दिए जाते हैं. इसलिए रात के समय बहुत कम भक्त आते हैं. अगर नवरात्र के समय तेंदुआ दस्तक देता, तो कहीं ना कहीं कोई जनहानि हो सकता था.
लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी
तेंदुआ के दस्तक देने के बाद वन विभाग अलर्ट मोड़ पर है. मैदानी क्षेत्र में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई. साथ ही वन विभाग इस तेंदुए की तलाश में जुट गई. वन विभाग ने मंदिर ट्रस्ट के लोगों को और मंदिर में लगाए दुकानदारों को सतर्क रहने के लिये कहा गया. हालांकि तेंदुआ के आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ृेंः Korba: शराबी शख्स ने पत्नी को मारकर फंदे से लटकाया, दीवार पर लिखा- 'मेरा पति निर्दोष, मैं खुद मर रही हूं'