Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में वैश्विक महामारी कोरोना की लंबी पाबंदियों के बाद इस नवरात्र पर सभी प्रकार की पाबंदी हट गई है. इस बार रिकॉर्ड भीड़ आने की संभावना को लेकर शासन, प्रशासन के साथ मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. इसी तैयारी को लेकर डोंगरगढ़ मंदिर परिसर में कलेक्टर सहित जिले के सभी अधिकारी और विभागों की बैठक आयोजित हुई. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और ट्रस्टी शामिल हुए.


 कोरोना पाबंदी हटने से होगी भीड़
तीन साल बाद 26 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व पर मां बम्लेश्वरी मंदिर में लगने वाले मेले में इसबार किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी. कोरोना के चलते पिछले नवरात्र पर्व पर पाबंदियों के साथ पर्व मनाया गया था. इसके चलते भीड़ भी कम थी और व्यापार भी प्रभावित हुआ था. इस नवरात्र पर्व पर रिकॉर्ड भीड़ आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन तैयारी में जुटा है.


सीसीटीवी और 1100 पुलिस जवान होंगे तैनात
मां बम्लेश्वरी मंदिर गर्भगृह में ऑटोमैटिक गणना मशीन लगाई गई है. इससे आने वाले दर्शनार्थियों की गणना की जा सकेगी. प्रशासन द्वारा 15 दिन पहले से तैयारी की जा रही है. दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सभी विभाग कार्य में जुटे है. साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सुरक्षा के लिए मेला परिसर में 11 सौ जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है. मेला परिसर में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है. पदयात्री मार्ग तथा नेशनल हाईवे पर पुलिस की पेट्रोलिंग जारी रहेगी. महाराष्ट्र से आने वाले दर्शनार्थियों की सेवा के लिए सेवा पंडाल लगाए जायेंगे.


क्या कहा डीएम ने
राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि 2 सालों से कोरोना वायरस की कई पाबंदियां लगी थी. इसकी वजह से माता के दर्शन करने के लिए लोगों की संख्या कम रही थी. लेकिन अब सारी पाबंदी हट गई है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार नवरात्र में बहुत भीड़ होने वाली है. इसी को लेकर आज पुलिस और मंदिर के ट्रस्टी से प्रशासन ने मीटिंग की है. और मां बमलेश्वरी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दी जा सके इसको लेकर बात हुई है. साथ ही व्यवस्था को लेकर भी कई कार्य योजना तैयार की गई है. हमारी प्राथमिकता रहेगी कि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.



ये भी पढ़ें-




Ambikapur News: सरगुजा में बदमाशों के हौसले बुलंद, सिगरेट जलाने से मना किया तो पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट


Chhattisgarh Road Accident: यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस दीवार से टकराई, स्कूली बच्चों सहित 15 यात्री हुए घायल