Rajnandgaon News: राजनांदगांव में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 4 बच्चे भी शामिल
Rajnandgaon News: ये दर्दनाक हादसा राजनांदगांव सोमनी थाने के जोरातराई गांव में हुआ है. इस घटना में चार स्कूली बच्चों की भी जान चली गई.
![Rajnandgaon News: राजनांदगांव में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 4 बच्चे भी शामिल Rajnandgaon News 8 people died due to lightning in Rajnandgaon Chhattisgarh Rajnandgaon News: राजनांदगांव में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 4 बच्चे भी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/072f52ade375bdb973e5c143eaa2af0d1725211278977651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बेदह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. इसमें चार बच्चे और चार युवकों की जान चली गई है. ये घटना राजनांदगांव के जोरातराई गांव की बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि इसमें एक ग्रामीण भी चपेट में आया है, जिसका इलाज किया जा रहा है.
वहीं इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत की खबर बेहद हृदयविदारक है."
राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत की खबर बेहद हृदयविदारक है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 23, 2024
ईश्वर दिवंगतों के परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे एवं मृतकों की आत्मा को शांति दे. ओम् शांति:
शासन एवं प्रशासन से अनुरोध है कि इनके परिवारों की…
भूपेश बघेल ने आगे लिखा, "ईश्वर दिवंगतों के परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे एवं मृतकों की आत्मा को शांति दे. ओम् शांति: शासन एवं प्रशासन से अनुरोध है कि इनके परिवारों की हर संभव मदद करे एवं उचित मुआवज़ा दें."
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरातराई गांव में सोमवार (23 सितंबर) करीब डेढ़ बजे आकाशीय बिजली गिरने से कुछ स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
एक घायल अस्पताल में भर्ती
वहीं राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिजली गिरने से कुछ स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक वह और राजनांदगांव के जिलाधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
ये भी पढ़ें
अबूझमाड़ में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, ITBP जवानों ने बरामद किया जंगल में प्लांट IED
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)