Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आई फ्लू का कहर जारी है. इससे राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिला भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी लगातार आई फ्लू के मामले दिन प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. राजनांदगांव जिले में अभी तक 1083 मरीज सामने आ चुके हैं. यही नहीं जिले में आई फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं स्वास्थ्य अमला लगातार लोगों को आई फ्लू के बारे में जानकारी दे रहा है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है.


जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन आई फ्लू के मरीज सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य अमला भी अलर्ट पर है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग लोगों को आई फ्लू के बारे में जानकारी दे रहा है और लोगों से अपील कर रहा है कि वो इसमें सावधानी बरतें और इसके प्रति जागरूक रहें. वहीं राजनांदगांव जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एके बसोड ने बताया कि इस बीमारी से रोगी की आंखें लाल हो जाती हैं.


आई फ्लू से पीड़ित लोगों के लिए ये सलाह
उन्होंने बताया कि आंखों में सूजन आ जाती है और चुभन होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लक्षण दिखाई देने पर घबराए नहीं और अपने नजदीकी अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाएं और उसकी सलाह पर दवाइयां लें. यह संक्रमण बीमारी है जो संपर्क से फैलती है. उन्होंने सलाह दी है कि मरीज आई फ्लू के दौरान आंखों को हाथ ना लगाएं. साथ ही दूसरे लोग भी रोगी से हाथ मिलाने में सावधानी बरतें. 


बता दें कई सालों बाद आंखों की यह बीमारी एक बार फिर लौट के आई है. पूरे प्रदेश में इसका असर देखने को मिल रहा है. आई फ्लू के मरीज बढ़ रहे हैं. बहरहाल देखना यह होगा कि कब तक इस समस्या से लोगों को निजात मिल पाती है. वहीं छत्तीसगढ़ में बढ़ते आई फ्लू के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इसे लेकर बैठक भी कर चुके हैं. साथ ही अधिकारियों को इस बीमारी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं. 


Kabirdham: रेप पीड़िता ने एसपी ऑफिस के सामने केरोसिन डालकर की आत्महत्या करने की कोशिश, ये है पूरा मामला