Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं को ना मानने का शपथ दिलाया जा रहा है. यह वीडियो 7 नवंबर का है, दरअसल 7 नवंबर को राजनांदगांव (Rajnandgaon) के मोहरा के ऑक्सीजन पार्क में राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें प्रदेश भर के बौद्ध समाज के लोग शामिल हुए थे. इसी दरमियान यहां पर लोगों को एक शपथ दिलवाया गया जिसमें कहा गया कि हम हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानते ना ही उनकी कभी पूजा करेंगे. इस दौरान समारोह में कांग्रेस की महापौर हेमा सुदेश देशमुख भी शामिल थी. 


हिंदू देवी देवताओं को ना मानने का दिलाया शपथ


वीडियो राजनांदगांव के वार्ड मोहरा में आयोजित राज्यस्तरीय बौद्ध सम्मेलन का है. यह वीडियो 7 नवंबर 2022 का है. वीडियो में एक व्यक्ति वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलाते हुए कह रहा है कि मैं गौरी, गणपति इत्यादि हिन्दू धर्म के किसी भी देवी-देवताओं को नहीं मानूंगा और ना ही कभी उनकी पूजा करूंगा. मैं इस बात पर कभी विश्वास नहीं करूंगा कि ईश्वर ने कभी अवतार लिया है. इस दौरान शपथ को दोहराने वाले लोगों में महापौर भी दिख रहीं हैं.





राज्य मंत्री ने कांग्रेस को घेरा


इस वीडियो को ट्वीट करते हुए जनजातीय मामलों की केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा है कि कांग्रेस राज में हिंदू विरोध चरम पर है. यहां हिंदू आस्था पर खुलेआम प्रहार किया जा रहा है और कांग्रेस की राजनांदगांव महापौर हिंदू धर्म के विरुद्ध शपथ ले रही हैं. उन्होंन कहा कि कोई सनातन विरोधी कार्यक्रम हो और उससे कांग्रेस के तार ना जुड़े ऐसा हो सकता है क्या?



कांग्रेस महापौर ने क्या कहा


इस कार्यक्रम में शामिल हुई कांग्रेस की महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि उन्हें कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया गया था और मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि जब यह शपथ ग्रहण लिया जा रहा था तब मैं भी वहां मौजूद थी लेकिन मैंने इस शपथग्रहण के दौरान अपना हाथ नीचे कर दिया क्योंकि मैं हिंदू हूं और ये लोग हिंदू देवताओं का अपमान कर रहे थे. इसलिए मैंने हाथ नीचे कर दिया और तुरंत वहां से चली गई.


हिंदू संगठन के लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन


इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनांदगांव शहर में विभिन्न संगठनों के लोगों ने रैली निकालकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि हिंदू धर्म के भगवान का अपमान किया गया है, उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिंदू संगठनों का कहना है कि जो भी इस तरह का हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया है, उस पर कार्रवाई की जाए. अगर कार्रवाई जल्द नहीं की जाती है तो 12 तारीख को राजनांदगांव बंद का आह्वान करेंगे. 


राजनांदगांव एडिशनल एसपी लखनलाल पटले का कहना है कि विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया. इसमें उन्होंने लिखा है कि बौद्ध समाज के कार्यक्रम में गलत तरीके से शपथ दिलाई गई.  उन्होंने कहा कि तथ्य की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ महतारी का किसने किया अपमान? चुनाव के पहले बीजेपी और कांग्रेस में सियासत शुरू