Elephant attack In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में इन दिनों हाथियों का तांडव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से बालोद जिला में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल राजनांदगांव जिले के मोहला मानपुर इलाके में पहुंच गया जहां पर हाथियों ने एक व्यक्ति की कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.


साथ ही इन हाथियों ने कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया है और खेतों में लगे फसलों को तहस-नहस कर दिया. सुरक्षा के तौर पर वन विभाग इन हाथियों के दल पर नजर बनाया हुए है.


इन इलाकों में विचरण कर रहा है हाथियों का दल


खडगांव के कमकासुर इलाके में कई घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों का दल दीघवाड़ी के मांडरी में फसलों को नुकसान पहुंचाया है. उसके बाद हाथियों का दल पानाबरस की ओर रुख करते हुए महाराष्ट्र की ओर जाने के लिए रास्ता तय कर रहे थे. संभावित पानाबरस वन परिक्षेत्र-परियोजना क्षेत्र के बीच ग्राम भैंसबोड़ में दल का विचरण करते पाया गया है.


 हाथी ने ग्रामीण की ले ली जान


भैसबोड़ के जंगलों में हाथियों के दल के लीडर ने एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक संतलाल मंडावी भैसबोड निवासी जंगल की ओर गया था. मामले की जानकारी मिलते ही मोहला पुलिस के आला अधिकारी, फारेस्ट अधिकारी मौके पर पहुँचकर मोहला पुलिस शव को जंगल से निकालकर गांव में लाये और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोहला लाया गया. ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि हाथियों के दल में लगभग बीस से तीस की हाथी हैं. वहीं उनका लीडर काफी विशाल है.


15 दिन पहले जिले वनांचल क्षेत्र में रूख करने के बाद हाथियों का दल काफी आक्रमक हो गया है. लीडर के साथ विचरण करते दलों की चिंघाड़ और घरों, फसलों की नुकसान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हाथियों का दल कितने आक्रामक हो गए हैं. फॉरेस्ट अधिकारी लगातार गांव में लोगों को घरों में रहने हिदायत दे रहे हैं. हाथियों के दल पर वन विभाग लगातार नजरें बनाया हुआ है. ग्रामीणों को खेत और जंगल की ओर जाने से मना किया गया है.


Surguja News: आधा दर्जन घरों को ढहाने के बाद मैनपाट पहुंचा दल से बिछड़ा हाथी, इलाके में दहशत का माहौल


Dhamtari News: सिंदूर नदी को पार कर रही ट्रक पानी में बही, ग्रामीणों ने बचाई ड्राइवर की जान, देखें वीडियो