(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chattisgarh News: पुलिस और आईटीबीपी ने तलाशी में जंगल से नक्सल सामग्री का जखीरा पकड़ा, जानिए क्या क्या मिला
Chattisgarh News: जवानों ने आसपास के इलाके को भी सर्च किया कि कहीं नक्सली छुपकर तो नहीं बैठे हैं. पूरा इलाका सर्च करने के बाद भी जवानों को नक्सली नहीं मिले.
Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस और आइटीबीपी के जवान संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सली विरोधी अभियान के तहत जंगल में तलाश के लिए निकले थे. इस बीच जंगल के बीचों-बीच जवानों ने नक्सली सामग्री का जखीरा बरामद किया. जवानों ने आसपास के इलाके को भी सर्च किया कि कहीं नक्सली छुपकर तो नहीं बैठे हैं. पूरा इलाका सर्च करने के बाद भी जवानों को नक्सली नहीं मिले.
इन इलाकों में तलाशी की गई
डीआरजी और आईटीबीपी के जवान जिले के नक्सल प्रभावित एरिया थाना मोहला- मानपुर, कोहका कैम्प भोजटोला-पानाबरस क्षेत्रों में आक्रमक नक्सल विरोधी अभियान चला जा रहे हैं. इसी कड़ी में 44वीं वाहिनी आईटीबीपी टेक मुख्यालय मोहला कैम्प भोजटोला के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की संयुक्त टीम मरदेल, मुदियाल, परेवा जंगल, परवीडीह जंगल, हिडकोटोला, मिस्प्री, मडियानवाडवी, कैम्प पानाबरसजिला में तलाश पर थी.
ये चीजें मिलीं
टीम ऑपरेशन प्लान के अनुसार सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रही थी. इसी दौरान परेवा और परवीडीह के जंगल में नक्सली सामान- 51 एमएम मोटार सेल- 08 नग , बट प्लेट - 02 नग , डेटोनेटर -01 नग , 12 बोर खाली खोखा -02 नग , चाकू -04 नग , वायर 01 , रि - कॉल स्प्रिंग - 02 , बैटरी - 03 , बैटरी चेकर - 01 , रायफल पोच - 03 , वर्दी 12 नग , बैटरी चार्जर 02 , जैकेट -06 नग , जुता - 01 जोडी , बैग -23 नग , चाय पत्ती - 04 पैकैट, चावल- 30 किलों, नक्सल साहित्य - 10 और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें:
Korba News: जंगली हाथी ने बुजुर्ग महिला को उठाकर पटका, इलाज के दौरान हुई मौत