Rajnandgaon News: अवैध गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 82 लाख से ज्यादा के तंबाकू और जर्दा युक्त गुटखा जब्त
Chhattisgarh: अवैध गुटखा फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में तंबाकू और जर्दा युक्त गुटखा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 82 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है.
![Rajnandgaon News: अवैध गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 82 लाख से ज्यादा के तंबाकू और जर्दा युक्त गुटखा जब्त Rajnandgaon Police raid on illegal gutkha factory Gutkha making material worth about Rs 82 lakh recover ANN Rajnandgaon News: अवैध गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 82 लाख से ज्यादा के तंबाकू और जर्दा युक्त गुटखा जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/f1244ce9995901568eda0434b75b63361669728902776340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ प्रशासन ने जर्दा, गुटखा पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद छत्तीसगढ़ के लगभग सभी छोटे-बड़े दुकानों में जर्दा युक्त गुटखा आसानी से मिल जाते हैं. इसका कारण यह है कि छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से कई ऐसे जर्दा युक्त गुटखे की फैक्ट्रियां चल रही हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस ने नशा उन्मूलन अभियान के तहत एक ऐसे ही अवैध गुटखा फैक्ट्री पर छापा मारा. जहां से भारी मात्रा में तंबाकू और जर्दा युक्त गुटका बरामद किया गया. जिसकी कीमत लगभग 82 लाख है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस नशा उन्मूलन और अवैध गतिविधियों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई कोपेडीह मार्ग में पुलिया के पास एक बंद फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस को जर्दा गुटखा का खजाना मिला है. करीब 82 लाख 14 हजार 819 रुपये की सामग्री यहां से पुलिस ने बरामद की है.
सीएसपी सहित तीन थानों की पुलिस ने मारा छापा
बंद फैक्ट्री के भीतर रात में जर्दा गुटखा बनाने का काम होता था. इसकी सूचना मिलते ही सीएसपी अमित पटेल के साथ सोमनी, कोतवाली, लालबाग और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर छापामारी कार्रवाई की है. पुलिस ने राजस्थान नागोर के डेगाना थाना के ग्राम मांजी निवासी फैक्ट्री के सुपरवाइजर भंवर लाल चौधरी को नोटिस जारी कर फैक्ट्री को सील किया है.
फैक्ट्री को किया गया सील
नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया कि सूचना मिलते की तीन थानों के प्रभारी और साइबर की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई. घेराबंदी कर फैक्ट्री के भीतर छापा मारा गया. जहां सुपरवाइजर भंवर लाल चौधरी से जर्दा गुटखा बनाने व सामग्रियों डंप करने के दस्तावेज मांगे, लेकिन सुपरवाइजर के पास किसी तरह का दस्तावेज मौके पर नहीं था. पुलिस ने इस फैक्ट्री को सील कर दिया है.
भारी मात्रा में नशे का सामान जब्त
फैक्ट्री के संचालन संबंधी कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने यहां से गुटखा केमिकल, कटिंग सुपारी, बीड़ी पत्ती तंबाकू, गुटखा मसाला पाउडर, केसर युक्त गुटखा, ठंडाई केसर युक्त गुटखा, परफ्यूम तरल पदार्थ, जर्दा, कत्था पाउडर, कत्था चूना पदार्थ के साथ सितार पाउस का प्लास्टिक रोल, पैकिंग गुटखा बरामद किया.जिसकी कीमत पुलिस ने 82 लाख 14 हजार 819 रुपये बतायी है.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)