Chhattisgarh News: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में बच्चों के एडमिशन के लिए अभिभावकों में होड़, एक सीट पर 10 आवेदन
छत्तीसगढ़ सरकार के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन लेने की होड़ लगी हुई है. बड़ी मुश्किल से बच्चों का एडमिशन होने के बाद पालकों में खुशी नजर आ रही है.
Swami Atmanand English Medium School: छत्तीसगढ़ सरकार के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) में एडमिशन (Admission) लेने की होड़ लगी हुई है. बच्चों का ए़डमिशन कराने के लिए हजारों आवेदन आ रहे हैं. बड़ी मुश्किल से बच्चों का एडमिशन होने के बाद पालकों में खुशी नजर आ रही है. दूसरी तरफ एडमिशन से वंचित बच्चों के पालक सफलता नहीं मिलने पर मायूस हो रहे हैं.
इंग्लिश मीडियम के सरकारी स्कूल में एडमिशन की लगी होड़
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि औसतन एक सीट पर लगभग 10 आवेदन किए जा रहे हैं. आवेदकों की बड़ती संख्या को देखते हुए स्कूलों को अब लॉटरी निकालना पड़ रहा है. राजनांदगांव में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए पालकों ने आवेदन जमा किया था. लेकिन बिना कारण बताए आवेदनों को निरस्त कर दिए जाने से पालको में नाराजगी देखने को मिली. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा एक की 50 सीटों पर एडमिशन देने के लिए लॉटरी निकाली गई. राजनांदगांव जिले में कक्षा एक के लिए 1083 आवेदन किए गए. स्कूल प्रबंधन ने अलग-अलग कारणों से 567 आवेदन रिजेक्ट कर दिया और पलकों को दावा आपत्ति का मौका ही नहीं मिला.
Janjgir News: दहेज में बाइक नहीं मिली तो पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, आरोपी पति गिरफ्तार
आवेदन ज्यादा होने से लॉटरी के जरिए निकाला जा रहा नाम
स्क्रूटनी में पात्र किए गए 516 बच्चों के आवेदन को लॉटरी में शामिल किया गया. स्कूल में लॉटरी सिस्टम से 50 बच्चों का चयन होगा. बड़ी संख्या में आवेदन खारिज होने पर पालक नाराज नजर आए. आरोप है कि पालकों के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया. फैसले की जानकारी पालकों को पहले से सूचना नहीं दी गई. स्कूल प्रबंधन की ओर से चयनित किए गए 516 बच्चों के नाम की पर्ची बनाकर लॉटरी सिस्टम से पचास का चयन किया गया. प्राचार्य आशा मेनन ने बताया कि सबसे पहले छात्राओं को सीट आवंटित करने के लिए लॉटरी निकाली गई. क्लास वन में 50 फीसद आरक्षण देने के लिए पहले चरण में 25 छात्राओं का लॉटरी माध्यम से चयन किया गया. 13 बीपीएल छात्र-छात्राओं की लॉटरी निकाली गई. 12 एपीएल छात्र-छात्राओं की भी लॉटरी निकाल कर क्लास वन में एडमिशन का मौका दिया गया.
Raipur Helicopter Crash: रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट की मौत