Chhattisgarh News: राजनांदगांव में दिनदहाड़े हुई ट्रैफिक पुलिस की पिटाई, Video वायरल होने पर हुआ ये बड़ा एक्शन
Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले का ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के जवानों से मार पीट का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.
Rajanandgaon News: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो बदमाशों द्वारा ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के जवान को पीटते हुए नजर आ रहे हैं और गाली गलौज कर रहे हैं. अब पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर मामले में कार्रवाई की है.
क्या है वीडिया में
वीडियो में दिख रहे तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर आते हैं. जिसमें से एक बदमाश बाइक से उतर कर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारता है. दूसरा बदमाश भी आकर ट्रैफिक जवान पर हमला बोल देता है. इस पूरी घटना को वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. अब वीडियो कैमरे के फुटेज के आधार पर तीन बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले का है. जहां पर ट्रैफिक विभाग में तैनात पुलिस जवान रूपेंद्र वर्मा ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात थे. इसी दरमियान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक लड़खड़ाते हुए बाइक चला रहे थे. ट्राफिक जवान ने उन्हें रोककर सही तरीके से बाइक चलाने की बात कही. इस बात से दो बदमाश इतने आग बबूला हो गए कि वे लोग ट्राफिक जवान को ऑन ड्यूटी ही सरेआम पिटाई करने लगे. इसके बाद तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए. ट्रैफिक आरक्षक रुपेंद्र वर्मा ने इस मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में की है. जिस पर राजनांदगांव पुलिस ने तीनों बदमाश महावीर प्रभु और शेख शहनाज को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने कही ये बात
राजनांदगांव सीएसपी गौरव राय ने बताया कि ट्राफिक जवान उपेंद्र वर्मा ऑन ड्यूटी पर था. इसी दरमियान दो युवकों ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की है साथ ही चाकू दिखाकर डराया भी. इस घटना की लिखित शिकायत ट्राफिक जवान ने कोतवाली थाने में की. जिस पर कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का अखिलेश यादव पर हमला, सपा के लिए कही यह बात