Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुःख, बोले- अपने चाहने वालों को रूला कर...
Raju Srivastav Passes Away: राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि एक अच्छे इंसान अब हमारे बीच नहीं रहे, उनके जाने का दुख है.
Raju Srivastav Died: हास्य कलाकार और स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया. वह बीते 41 दिनों से भर्ती थे. 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. राजू श्रीवास्तव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
इसी क्रम में राजू श्रीवास्तव के निधन पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा कि राजू श्रीवास्तव एक अच्छे कलाकार रहे हैं. उन्होंने देश को हंसाया पर हंसाते-हंसाते अपने चाहने वालों को रूला कर गए हैं. एक अच्छे इंसान अब हमारे बीच नहीं रहे, उनके जाने का दुख है. उनके परिवार के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
इसके अलावा एक ट्वीट में बघेल ने कहा- कॉमेडी प्रेमियों के 'गजोधर' श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार दुखद है. उन्होंने हास्य विधा का एक नया स्वरूप देश के सामने प्रस्तुत किया. उनका जाना कला की एक बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार तथा चाहने वालों को हिम्मत दे.
राजू के निधन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया- कहां तुम चले गए.... पूरे देश को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन बेहद आघात पहुँचाने वाला है. राजू श्रीवास्तव ने हम सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम किया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को संबल प्रदान करें.
58 वर्ष के थे राजू
दीगर है कि राजू 58 वर्ष के थे और 40 दिन से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे. राजू कुछ समय तक समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहने के बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए थे. मुंबई में उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘ मुझे सुबह फोन करके उनके निधन की सूचना दी गई. यह काफी दुखद खबर है. वह 40 से अधिक दिन से अस्पताल में भर्ती थे.’’
अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को सुबह 10 बजकर करीब 20 मिनट पर मृत घोषित किया गया. राजू श्रीवास्तव के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘ सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति.’’
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजू श्रीवास्तव का एक विशिष्ट अंदाज था और अपनी अद्भुत प्रतिभा से उन्होंने सभी को प्रभावित किया. उन्होंने कहा, ‘‘उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें.’’
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव हुआ मानसून, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट