एक्सप्लोरर
Rajya Sabha Election 2022: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कोटे से कौन जाएगा राज्यसभा? इन नामों पर चल रही चर्चा
छत्तीसगढ़ में 10 जून को 2 राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस से इन सीटों के लिए कौन उम्मीदवार होगा इस पर चर्चा चल रही है. फिलहाल कई दावेदार सामने आ रहे हैं.
![Rajya Sabha Election 2022: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कोटे से कौन जाएगा राज्यसभा? इन नामों पर चल रही चर्चा Rajya Sabha Election 2022 Chhattisgarh candidate from Congress for 2 seats of Rajya Sabha ANN Rajya Sabha Election 2022: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कोटे से कौन जाएगा राज्यसभा? इन नामों पर चल रही चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/792c22602feff697bfbcdb71e2f12095_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव)
Chhattisgarh Rajya Sabha Election 2022: छत्तीसगढ़ में अगले महीने 10 जून को 2 राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होने हैं. विधानसभा में कांग्रेस बहुमत को देखते हुए ये दोनों सीट कांग्रेस के खाते में जाते हुए दिख रही है. हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से राज्यसभा भेजने के लिया प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन राज्यसभा जाने के लिए कांग्रेसी नेताओं की लाइन लग गई है.इसमें सबसे बड़ा नाम विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का है उन्होंने राज्यसभा जाने की इच्छा जताई है.
10 जून को होगा 2 राज्यसभा सीट के लिए चुनाव
दरअसल कांग्रेस पार्टी को चुनाव से पहले किसे राज्यसभा भेजना है ये तय करना होगा. इसके लिए कांग्रेस पार्टी में खोज शुरू हो चुकी है. कांग्रेस के पूर्व सांसद पीपीसी उपाध्यक्ष पीआर खूंटे ने दावेदारी पेश किया है. पीआर खूंटे ने इसके लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को पत्र लिखा है. उन्होंने जातिगत आधार पर राज्यसभा भेजे जाने का आग्रह किया है.
राज्यसभा जाने के लिए पीआर खूंटे दावेदारी पेश किया
पीआर खूंटे अनुसूचित जाति वर्ग से आते है. पिछले 22 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़े है. राज्य में कुल जनसंख्या में से करीब 14 प्रतिशत एससी की जनसंख्या है इसको आधार बनाते हुए उन्होंने अपने पत्र में जिक्र किया है कि कांग्रेस पार्टी से राज्य से जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग, महिला वर्ग से राज्यसभा में जा चुके है, अबकी बार राज्यसभा में जाने का हक अनुसूचित जाति का बनता है. इसलिए राज्यसभा में जाने प्रथम अधिकार मेरा बनता है. मुझे राज्यसभा में प्रदेश की आवाज बुलंद करने के लिए उम्मीदवार घोषित करें.
बीजेपी ने कहा बोरे बासी खाने वाले को भेजें राज्यसभा
इसके अलावा एक राजनीतिक चर्चा यह भी है की राज्यसभा के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा एक राज्य के स्थानीय उम्मीदवार और एक राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में से किसी एक को छत्तीसगढ़ के सीट से राज्यसभा भेजा जा सकता है. इस चर्चा पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि राज्यसभा में छत्तीसगढ़ के स्थानीय व्यक्ति को भेजा जाना चाहिए. मीडिया से बातचित के दौरान उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने पिछले दिनों यूनिवर्सिटी में कुलपति नियुक्ति पर स्थानीय का मुद्दा चलाया था. अब राज्यसभा में भी बोरे बासी खाने वाले छत्तीसगढ़ के व्यक्ति को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए.
कांग्रेस ने कहा पार्टी लेगी निर्णय किसको भेजना है राज्यसभा
इधर, कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राज्यसभा में कांग्रेस के दावेदारों को लेकर बीजेपी क्यों चिंता कर रही है. बीजेपी को जनता ने क्या इस लायक बनाया हैं कि बीजेपी राज्यसभा का उम्मीदवार तय करे. राज्यसभा में कांग्रेस का उम्मीदवार जाएगा जनता ने 3/4 बहुमत से विधानसभा में बहुमत दिया है. बीजेपी बयान देकर अपनी पीड़ा क्यों जाहिर कर रही है. कौन जाएगा ये निर्णय कांग्रेस नेतृत्व के पास है. बीजेपी इसमें बयान देकर सिर्फ अपनी खीज निकाल रही है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion