(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha Election 2022: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस ने राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को बनाया उम्मीदवार, कल करेंगे नामांकन
कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) और रंजीत रंजन (Ranjeet Ranjan) को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. दोनों 31 मई को नामांकन करेंगे.
Rajya Sabha Election: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राज्यसभा (Rajya Sabha) की 2 सीटों के लिए नाम फाइनल हो चुका है. कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) और रंजीत रंजन (Ranjeet Ranjan) को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. इसके लिए कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों का लिस्ट जारी कर दिया है. 31 मई के पहले दोनों नेता छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दर्ज करेंगे.
दोनों बाहरी बने उम्मीदवार
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोटे से 2 राज्यसभा सीट के लिए काफी समय से चर्चा चल रही है. पहले बताया जा रहा था, एक लोकल और बाहरी को उम्मीदवार बनाया जाएगा. लेकिन दोनों ही नाम बाहरी निकले हैं. कांग्रेस ने राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन जैसे बड़े कांग्रेसी नेता को राज्यसभा भेजना का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ के कई नेताओं के नाम चर्चा में थे, लेकिन हाईकमान ने अपना निर्णय लिया है.
राजीव शुक्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें पार्टी में फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. वहीं बिहार के सुपौल से लोकसभा सांसद रही रंजीत रंजन को पार्टी ने राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. रंजीत रंजन 2019 के लोकसभा चुनाव में हार गई थी. वह पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी है. रंजीत रंजन मुखर होकर पार्टी की बात सदन में रखती है, इसीलिए कांग्रेस ने राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.
क्या थी चर्चा
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से राज्यसभा के उम्मीदवार के लिए नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे. इसमें छत्तीसगढ़ से करीब आधा दर्जन नेता खुलकर सामने आए थे. इसके बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शनिवार को दिल्ली गए. कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात का स्थिति स्पष्ट कर दी. वहीं मोहन मरकाम के लौटते ही कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए दो प्रत्याशियों के नाम एलान कर दिया है. फिलहाल छत्तीसगढ़ विधानसभा में पर्याप्त बहुमत होने के कारण दोनों नेताओं का राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh News: कोरबा के आसमान में आधे घंटे तक अटकी रही 20 लोगों की सांसे, बड़ी मशक्कत से बची जान