Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा राज्यसभा चुनाव कल, आज शाम रवाना हो सकते हैं कांग्रेस विधायक और ऑब्जर्वर CM भूपेश बघेल
CM Bhupesh Baghel: हरियाणा राज्यसभा चुनाव शुक्रवार को है. इसके लिए कांग्रेस विधायक और ऑब्जर्वर CM भूपेश बघेल गुरुवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो सकते हैं.
Rajya Sabha Election: हरियाणा राज्यसभा चुनाव के ऑब्जर्वर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को चंडीगढ़ रवाना होंगे. विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान किया जाएगा. इसके लिए कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है. हरियाणा कांग्रेस के विधायकों को रायपुर के एक निजी होटल में रखा गया है. वोटिंग के लिए जल्द ही इन सभी विधायकों को हरियाणा भेजा जाएगा.
जानें विधायकों के लिए क्या है तैयारी?
दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार शाम 5 बजे रायपुर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ रवाना हो रहे हैं. पहले ये माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा कांग्रेस के विधायक भी साथ में जाएंगे लेकिन अब जानकारी मिली है कि विधायकों गोपनीय तरीके से हरियाणा पहुंचाया जाएगा. इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है. कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा नहीं जाएंगे. उनके लिए अलग से रात में या कल सुबह का एक स्पेशल चार्टेड फ्लाइट से सभी विधायक हरियाणा जाएंगे.
रायपुर के मेफेयर गोल्फ टाउनशिप में ठहराये गए हैं कांग्रेस विधायक?
फिलहाल रायपुर के मेफेयर गोल्फ टाउनशिप में हरियाणा कांग्रेस के विधायक एक सप्ताह से ठहरे हैं. पुलिस की पहरेदारी में सभी विधायक मेफेयर में कैद हैं. सूत्रों का कहना है कि आज रात या कल सुबह विधायक हरियाणा के लिए रवाना होंगे और मतदान तक विधानसभा पहुंच जाएंगे. लेकिन इससे पहले हलचल तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं का लगातार आना जाना लगा हुआ है. गुपचुप तरीके से सभी विधायकों को विधानसभा पहुंचाया जाएगा.
जानें विधायकों के एक दिन ठहरने में कितना होता है खर्च?
गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में विधायकों के क्रॉस वोटिंग की आशंका है. इसलिए इतनी बड़ी बाड़ेबंदी की गई है. नया रायपुर के महंगे मेफेयर गोल्फ टाउनशिप में विधायकों को रखा गया है. विधायकों के लिए 45 कमरे बुक हैं. एक कमरे का किराया 5 हजार रुपर है रोजाना का है. इसमें दो दर्जन से अधिक विधायक और 5 से 7 कांग्रेस के नेता मेफेयर में डेरा डाले हुए हैं. बताया जा रहा है कि मेफेयर में विधायकों का रोजाना स्वास्थ्य परीक्षण हर दिन किया जाता है. विधायकों के स्वास्थ्य पर भी गहरी निगरानी रखी जा रही है.फिलहाल देखना होगा आखिर ये सभी विधायक कैसे हरियाणा पहुंचते हैं.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सामने आये 19 नए कोरोना केस, एक की मौत
Bastar News: दिल्ली वाले भी उठा सकेंगे बस्तर कैफे का लुफ्त, कॉफी दिलाएगी बस्तर को एक नई पहचान