Chhattisgarh: देशभर के 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीट पर चुनाव की घोषणा कर दी गई है. इसमें छत्तीसगढ़ के भी 2 सीट शामिल है. इसमें एक कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा और रामविचार नेताम का कार्यकाल इसी साल 29 जून को पूरा हो रहा है. इसलिए राज्य के कोटे से दो नए राज्यसभा सदस्य भेजे जाएंगे. दरअसल, भारतीय निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके अनुसार 10 जून राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग होगी और इसी दिन शाम तक राज्यसभा भेजने के लिए सदस्यों को चुन लिया जाएगा. निर्वाचन आयोग की तरफ से इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसमें 15 राज्यों की 57 सीटों पर होगा राज्यसभा चुनाव होगा.
चुनाव के लिए 24 मई को नामांकन जारी होगा. 31 मई तक सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कर सकते है. 31 मई को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख तय की गई है. वहीं प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए 3 जून तक समय दिया गया है. इसके बाद सीधे 10 जून को प्रत्याशियों के नाम पर वोटिंग होगी. इसके लिए भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. सुबह 9 से 4 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद शाम 5 बजे काउंटिंग शुरू करके रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
राज्यसभा सदस्य चुनाव का क्या है फॉर्मूला
नियम के अनुसार रिक्त सीटों की संख्या में एक जोड़कर विधायकों की संख्या से विभाजन किया जाता है. आए नतीजों में फिर एक जोड़कर न्यूनतम वोटरों की संख्या तक की जाती है. इसे छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीट के हिसाब से समझे तो 2 राज्यसभा सीट में 1 जोड़ने पर 3 संख्या प्राप्त होती है. अब विधायकों की कुल संख्या यानी 90 में 3 से भाग देने पर भागफल 30 आएगा. इसमें फिर 1 जोड़ने पर 31 होगा यानी प्रत्याशी को जीत के लिए कम से कम 31 विधायकों का समर्थन चाहिए.
पांच में से चार राज्यसभा सांसद कांग्रेस के खाते में
फॉर्मूला के अनुसार छत्तीसगढ़ में दोनों राज्यसभा सीट कांग्रेस के खाते में जाएंगी क्योंकि कांग्रेस के पास 71 विधायकों का बहुमत है. वहीं पूरे विपक्ष की बात करें तो उनके पास केवल 19 विधायक हैं. वहीं आपको बता दें कि राज्यसभा के लिए छत्तीसगढ़ से 5 सीट का कोटा है. वर्तमान में 3 राज्यसभा सदस्य कांग्रेस के हैं और 2 बीजेपी के हैं. लेकिन बीजेपी के सांसद रामविचार नेताम और कांग्रेस के सांसद छाया वर्मा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब 5 में से 4 राज्यसभा सदस्य कांग्रेस के होंगे.
यह भी पढ़ें-
Chhattisgarh: यूपी और दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चला बुलडोजर, जानिए पूरा मामला