Rajya Sabha Elections 2022: सुभाष चंद्रा बोले- 'आठ Congress MLA करेंगे क्रॉस वोटिंग', कांग्रेस के ऑब्जर्वर टीएस सिंह देव ने दिया ये जवाब
Subhash Chandra News: राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है. सुभाष चंद्रा को कुल 33 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें 30 बीजेपी और तीन आरएलपी के हैं.
Rajya Sabha Elections Latest News: राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार और मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) ने दावा किया कि आठ विधायकों की क्रॉस वोटिंग के समर्थन से वे राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. इसके बाद उनके दावे पर कांग्रेस (Congress) के नेता लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंह देव (T. S. Singh Deo) ने कहा है कि कोई भी प्रत्याशी चीजों को अपने नजरिए से देखता है, इसलिए उन्हें ऐसी उम्मीदें हैं. निर्दलीय के साथ-साथ कांग्रेस के पास 128 विधायक हैं. कांग्रेस उम्मीदवारों के जीतने की पूरी संभावना है.
33 विधायकों का है समर्थन, 41 की है जरूरत
गौरतलब है कि राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है. सुभाष चंद्रा को कुल 33 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें 30 बीजेपी और तीन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हैं. उन्हें राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए कुल 41 मतों की जरूरत है. इससे पहले सुभाष चंद्रा ने आरएलपी विधायकों से स्पष्ट समर्थन मिलने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नौ दूसरे विधायक भी गुप्त रूप से उनके संपर्क में हैं.
सचिन पायलट के पास बदला लेने का मौका : सुभाष चंद्रा
कांग्रेस विधायकों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "ऐसा मेरा अंदाज है कि आठ लोग क्रॉस वोटिंग करेंगे. इसलिए नहीं कि उन्हें सुभाष चंद्रा से प्रेम हो गया है, लेकिन जैसा व्यवहार इस सरकार के कार्यकाल में हुआ या जलालत सही है, उस कारण वो क्रॉस वोट करके मुझे वोट देंगे." वहीं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के अपमानित महसूस करने संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "सचिन पायलट के पास एक अवसर है. वह कांग्रेस के युवा और जुझारू नेता हैं और राजस्थान की जनता उन्हें पसंद करती है. यह उनके पास बदला लेने या संदेश देने का एक अवसर है. अगर वह इसे चूक जाते हैं तो 2028 तक वे मुख्यमंत्री नहीं बन सकेंगे."
इसे भी पढ़ें: