Chhattisgarh News: रायपुर में राज्यसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज है. कांग्रेस अपने ज्यादा से ज्यादा नेताओं को राज्यसभा भेजने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसलिए विधायकों की बाड़ेबंदी की गई है. हरियाणा के विधायक छत्तीसगढ़ में रुके हुए हैं. वहीं राजस्थान में भी राज्यसभा चुनाव को लेकर यही स्थिति बनी हुई है. वहां भी कांग्रेस विधायकों को निगरानी में रखी जा रही है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है.


आज उदयपुर पहुंचे टी एस सिंहदेव


दरअसल राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमसान मचा हुआ है. इसलिए कांग्रेस आला कमान के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए थे. दिल्ली से आज दोपहर राजस्थान पहुंचे हैं.


सिंहदेव विधायकों से मुलाकात करेंगे. वहीं टीएस सिंहदेव के साथ दूसरे ऑब्जर्वर पवन बंसल भी उदयपुर पहुंचने वाले हैं. इसके बाद टीएस सिंह देव कांग्रेस के विधायकों और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. इस इसके बाद एक पीसीसी चीफ की उपस्थिति में एक बैठक हो सकती है और राज्यसभा चुनाव को लेकर रायशुमार करेंगे.


अरावली रिसोर्ट में होगी कांग्रेस की मीटिंग


बताया जा रहा है कि उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी. इसमें क्रॉस वोटिंग की सभी आशंकाओं पर चर्चा होगी. वहीं निर्दलीय विधायकों से बातचीत करने की कोशिश की पहलुओं पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में रखा गया है. यहां विधायकों से छत्तीसगढ़ पीसीसी के पदाधिकारी लगातार मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मुलाकात की है.


राजस्थान के एक सीट पर पेंच फंसा


गौरतलब है कि 10 जून को राजस्थान के 4 सीटों पर मतदान होगा. कांग्रेस पार्टी की तरफ से रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक को प्रत्याशी बनाया गया है. दूसरी तरफ बीजेपी ने घनश्याम तिवाड़ी को मैदान चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी उद्योगपति सुभाष चंद्रा ने भी नामांकन दर्ज किया है.


इससे चुनावी समीकरण बिगड़ गया है. लेकिन बहुमत के विधायकों से कांग्रेस 2 सीटों पर जीत सकती है और एक सीट बीजेपी जीत सकती है, इस तीन सीटों को लगभग तय माना जा रहा है लेकिन एक सीट पर असमंजस की स्थिति बनी है.


इसे भी पढ़ें:


Viral: रायपुर में ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान आखिर मरीज ने क्यों गाया- 'हंगामा है क्यों बरपा', जानें पूरा मामला


Chhattisgarh News: आज दुर्ग के दौरे पर रहेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पाटनवासियों को देंगे ये बड़ी सौगात