Chhattisgarh News: भाई-बहनों का पवित्र रक्षाबंधन का त्यौहार इसी माह के 11 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षा बंधन को देखते हुए छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की बिहान की महिला स्वसहायता समूह ने भाइयों की कलाइयों में रक्षा बंधन सजाने की पूरी तैयारियां कर ली है. इस बार उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए राखियों को 'भोर बंधन' नाम दिया है. भोरबंधन राखियों की कीमत 20 रुपये से शुरू होकर अलग-अलग वैराटियों में 35 से 40 रुपये तक है. भोर बंधन राखियों की बिक्री के लिए कबीरधाम जिले में सात अलग-अलग काउंटर भी बनाए गए हैं. जिसमें कलेक्टोरेट परिसर, सी-मार्ट और जिले के सभी विकासखंड के जनपद पंचायत मुख्यालयों में भोरबंधन ब्रांड की राखियां उपलब्ध रहेगी. 


यह राखियां आकर्षक तो है ही साथ ही राखियों को बनाने के लिए धान, चावल, गेहूं, लौकी के बीज का उपयोग किया गया है. जिससे इस पावन पर्व का महत्व और बढ़ गया है. पहले ही दिन महिला समूहों की भोरबंधन राखियों की अच्छी बिक्री होने की जानकारी मिली है.


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के डरावने आंकड़े, पिछले 24 घंटे में 4 की मौत और 493 नए मरीज मिले


महिला समूहों ने तैयार किया है राखी
वहीं राजानवागांव की महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके समूह ने राखियां बनाने में दोगुनी मेहतन की है. बहुत कम समय में समूह ने 800 राखियां तैयार की है. बाजार के मांग के आधार पर और बढ़ाई जाएगी. आत्मनिर्भर और स्वालंबन की दिशा में बढ़ रही कबीरधाम जिले की महिला समूह, कम समय में 6 हजार राखियां तैयार की हैं. 


डीएम ने क्या कहा?
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि शासन के आर्थिक विकास और रोजगार मूलक गतिविधियों से जोड़ते हुए 17 सक्रिय महिला स्वसहायता समूहों को राखियां बनाने और उनके लिए स्वतंत्र बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है. वर्तमान में इस समूहों द्वारा भोरबंधन नाम से 6 हजार 600 से अधिक राखियां तैयार कर ली गई. बाजार के मांग के आधार पर समूहों को लगभग 30 हजार राखियां बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है.


Janjgir Champa News: आसमानी आफत ने बरपाया कहर, खेत में काम कर रहे परिवार पर गिरी बिजली, अबतक 5 लोगों की मौत और 3 घायल