Ram Navami 2023: रामनवमी पर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ छत्तीसगढ़ का ये जिला, शांति समिति की बैठक में हुआ फैसला
Sukma News: सुकमा के एसपी ने कहा, शांति समिति की बैठक में दोनों समाज के प्रमुखों ने शांति बनाए रखने का वादा किया. रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में हिन्दू राष्ट्र के बैनर और रूमी नगर चौक को रामनगर कर दिए जाने को लेकर हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों के बीच उपजा विवाद अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है. सुकमा जिले के एसपी ने बुधवार की शाम दोनों समुदाय के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक कर इस मामले को तूल नहीं देते हुए शांति की अपील की है. एसपी सुनील शर्मा ने आज यानी गुरुवार को रामनवमी (Ram Navami 2023) के मौके पर शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने की भी अपील की है. वहीं आज रामनवमी के पर्व को देखते हुए सुकमा शहर में फोर्स तैनात किया गया है. इसके साथ ही मंदिर और मस्जिदो की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.
इधर पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार दोनों समाज के लोगों के साथ बैठक कर रामनवमी के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील कर रहे हैं. दरअसल मंगलवार की देर रात शहर के रूमी नगर चौक का नाम बदलने को लेकर हुए बवाल के बाद और हिंदू समुदाय के लोगों पर पुलिस लाठी चार्ज से गुस्साए लोगों ने बुधवार को सुकमा बंद कराया था. इस बंद का व्यापक असर भी देखने को मिला, जिसके बाद एसपी ने रामनवमी पर्व को देखते हुए जिले में सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ इस मामले को लेकर शांति की अपील की है.
दोनों समुदाय से शांति की अपील
सुकमा जिले के एसपी सुनील शर्मा का कहना है कि रामनवमी पर्व को देखते हुए बुधवार शाम को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में हिंदू मुस्लिम दोनों समाज के लोगों से इस मामले को लेकर शांति की अपील की गई है. रामनवमी पर्व को देखते हुए किसी तरह की हुड़दंग बाजी ना हो और रैली के दौरान किसी भी समाज के लोगों को कोई दिक्कत ना हो इसका ध्यान रखने को कहा गया है. इसके अलावा हिंदू समाज के लोगों से भी रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील भी की गयी है, ताकि जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे. वही सुकमा शहर के साथ ही आसपास के इलाकों में भी बड़ी संख्या में जिला बल और डीआरजी के जवानों को तैनात किया गया है.
एसपी का कहना है पुलिस का यही दायित्व है कि जिले में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे. पुराने मामले को लेकर दोनों समाज के लोगों से बातचीत कर मामले को सुलझा लिया गया है. शांति समिति की बैठक में दोनों समाज के प्रमुखों ने इस मामले को लेकर शांति बनाए रखने का वादा किया है. साथ ही आज रामनवमी के मौके पर इस पर्व को जिले वासी शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं इसके लिए भी अपील की गई है. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से जवानों को भी तैनात किया गया है, साथ ही दोनों समाज के लोगों से पुलिस लगातार बैठक कर शांति का माहौल बनाए रखने में सहयोग की भी मांग कर रही है. फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और जिले में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद है.
Tornado In Bhilai: भिलाई स्टील पलांट के पास उठा बवंडर, लोगों में दहशत; वीडियो हुआ वायरल