देशभर में आज भगवान राम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की अयोध्या में विशेष पूजा हो रही है. इसी तरह भगवान राम के ननिहाल दक्षिण कौशल यानी आज के छत्तीसगढ़ राज्य में बड़े उत्साह से रामनवमी मनाया जा है. देश के इकलौते माता कौशल्या के मंदिर में आज श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है. रामलला के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.


भगवान राम के ननिहाल राम जन्म उत्सव की विशेष तैयारी


दरअसल कौशल प्रदेश उत्तर भारत के इलाके को कहा जाता है और दक्षिण कौशल वर्तमान छत्तीसगढ़ के हिस्से को कहा जाता है. दक्षिण कौशल के राजा भानुमांत की बेटी कौशल्या का उत्तर कौशल के दशरथ राजा के साथ विवाह हुआ था. इसलिए छत्तीसगढ़ में आज भी बहगवान राम को भांचा कहा जाता है.


वहीं माता कौशल्या का जन्म स्थान राजधानी रायपुर से 30 किलोमीटर दूर चंदखुरी गांव को माना जाता है. इसी गांव में तालाब के बीच दुनिया का इकलौता माता कौशल्या का मंदिर है. इस मूर्ति में राम लल्ला माता कौशल्या के गोद में खेल रहे हैं.


भगवान राम ने अपने वनवास का 10 साल यहां बताया


चंदखुरी के मंदिर के पुजारी संतोष शर्मा ने एबीपी न्यूज को बताया कि चंदखुरी को माता कौशल्या की जन्मभूमि माना जाता है. इस लिहाज से चंदखुरी भगवान राम के ननिहाल के रूप में प्रसिद्ध है. भगवान राम ने अपने बाल्यापन का काफी समय भी अपने ननिहाल में बिताया है. वहीं वनवास के 14 वर्ष में से लगभग 10 वर्ष की समय वे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर रहे हैं. हमारी 4 पीढ़ी मंदिर की पूजा अर्चना करती आ रही है.


सिंगर मैथिली ठाकुर की भजन संध्या


आज रामनवमी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है. इसके साथ रायपुर शहर में स्थित राम मंदिर में भी रामनवमी को लेकर विशेष तैयारी की गई है. ये मंदिर राजधानी रायपुर के वीआइपी रोड पर स्थित है. यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम जानकी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. आज शाम 7 बजे यहां महाआरती के लिए विशेष तैयारी की गई है. देश की प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर भी इस अवसर पर भजन प्रस्तुत करेंगी. इसके लिए विशेष तैयारी की गई है.


महाआरती में लाखों श्रद्धालु 


रायपुर शहर में स्थिति भव्य राम मंदिर के ट्रस्ट ने आज आयोजन के बारे में बताया है कि आज शाम 7 बजे महाआरती के साथ आतिशबाजी की तैयारी की गई. इस दौरान लाखों श्रद्धालु की भीड़ जुटने का मंदिर ट्रस्ट को अनुमान है. इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट ने ये भी बताया है कि मंदिर परिसर में प्रसादम की भी व्यवस्था है. इसके जरिए श्रद्धालुओं 20 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा. 


इसे भी पढ़ें:


Ram Navami 2023: रामनवमी पर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ छत्तीसगढ़ का ये जिला, शांति समिति की बैठक में हुआ फैसला