Chhattisgarh: राम वन गमन परिपथ के काम में तेजी लाने के निर्देश, मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक
Ram Van Gaman Path: छत्तीसगढ़ में 2200 किलोमीटर राम-वन-गमन पथ बनाया जा रहा है. सचिव ने अधिकारियों को इससे जुड़े कामों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिये.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Amitabh Jain) ने अधिकारियों को राम-वन-गमन परिपथ के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मंत्रालय महानदी भवन में पर्यटन विभाग के अधिकारियों संग हुई बैठक में उन्होंने राम-वन-गमन परिपथ (Ram Vanagaman Path) के कामों की विस्तार से समीक्षा की. जिन जिलों में राम-वन-गमन परिपथ के काम किए जा रहे हैं उन सभी जिलों के कलेक्टरों को उन्होंने इससे जुड़े कामों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराने के निर्देश दिए.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग, पर्यटन मंडल, वन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मिलकर कामों को जल्द पूरा कराएं. मुख्य सचिव ने बैठक में राम-वन-गमन परिपथ के कामों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति और पर्यटन स्थलों के विकास और निर्धारित स्थलों पर लगायी जाने वाली मूर्तियों के संबंध में पर्यटन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली.
छत्तीसगढ़ में 2200 किमी का बन रहा राम-वन-गमन पथ
मुख्य सचिव ने परिपथ के मुख्य मार्ग और उपमार्गों पर निर्धारित दूरी पर वेलकम गेट और साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में राम-वन-गमन पथ के मुख्य मार्ग सहित उप मार्गों की कुल लंबाई 2200 किलोमीटर से अधिक है. इन मार्गों के किनारे वृक्षारोपण किया जा रहा है. पथ पर जगह-जगह संकेतक, तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी.
इन जिलों में बन रहा है राम-वन-गमन पथ
इस समीक्षा बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने सीतामढ़ी हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंद्रखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर) और रामाराम (सुकमा) में राम-वन-गमन परिपथ के तहत किए जा रहे कामों की जानकारी पॉवरप्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से दी.
यह भी पढ़ें: