Raman Singh Bastar Visit: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh ) दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर (Bastar) पहुंचे हुए हैं. यहां वो बीजेपी के सामाजिक न्याय सप्ताह के समापन में शामिल हुए. साथ ही जिले के 3 विधानसभा के कार्यकर्ताओं की चुनावी तैयारी को लेकर बैठक ली. स्थानीय मीडिया के सवालों पर रमन सिंह ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) के बस्तर प्रवास को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा.
साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी बस्तर में धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा "यहां धर्मांतरण की आंधी आई है, लेकिन इसे लेकर राज्य सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. भोले-भाले आदिवासियों का बल और छलपूर्वक धर्मांतरण भूपेश बघेल सरकार की साजिश के तहत हो रहा है. पहले भूपेश बघेल सरकार बढ़ते धर्मांतरण की ओर देखें और लव जिहाद की बात करना बंद करें."
रमन सिंह ने लगाया भूपेश बघेल सरकार पर आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि बस्तर ,सरगुजा छत्तीसगढ़ के ऐसे कई इलाके हैं, जहां धर्मांतरण के नाम पर हिंसा हो रही है. इन इलाकों में धर्मांतरण के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. भूपेश बघेल सरकार धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही है. भोले-भाले आदिवासियों को लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. आदिवासी युवतियों का धर्मांतरण किया जा रहा है और उनसे शादी कर उनकी जमीन हड़पी जा रही है. नारायणपुर जिले में भी धर्मांतरण का विरोध करने वाले आदिवासियों और बीजेपी के लोगों को जेल में बंद कर दिया गया है. बस्तर में धर्मांतरण एक व्यवसाय बन गया है. भूपेश बघेल सरकार इसे और बढ़ावा दे रही है.
प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे पर भी बोले
वहीं प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा "वो बस्तर आईं उनका स्वागत है, लेकिन उनको 10 मिनट के लिए नारायणपुर ले जाना था और वहां दिखाना था कि आदिवासियों की क्या स्थिति है. किस तरह से भूपेश बघेल सरकार के इशारे पर आदिवासियों का धर्मांतरण किया जा रहा है. जगदलपुर में ठेले और दुकाने दिखाने से क्या फायदा." वहीं बीजेपी द्वारा विशेष समुदाय के आर्थिक बहिष्कार की शपथ लेने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्थानीय मामला हो सकता है. इसके बारे में वो जानकारी ले रहे हैं.