Chhattisgarh election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) के पहले बीजेपी (BJP) ने बड़ा एक्शन प्लान बनाया है. उत्तर छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा (Parivartan yatra) निकाली जाएगी. इस यात्रा के बदौलत बीजेपी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा कर रही है. इसपर छत्तीसगढ़ में जमकर सियासत चल रही है. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी के नेताओ के बीच परिवर्तन यात्रा को लेकर जुबानी जंग जारी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने दावा किया है कि है कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकेंगे. तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने बीजेपी के यात्रा को झीरम घाटी नक्सली हमले से जोड़कर यात्रा को कांग्रेस की नकल बताया है.


रमन सिंह ने परिवर्तन यात्रा के बारे में कहा कि प्रदेश में बीजेपी की दो बड़ी यात्राओं का बहुत जल्द शुभारंभ होने वाला है. जिसमें हम अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों और गांव-गांव तक जाकर जन-जन को बीजेपी सरकार के पिछले 15 वर्षों के विकास कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 सालों की उपलब्धियों से जोड़ेंगे और सीएम भूपेश बघेल के काले कारनामें भी जन-जन तक पहुंचाएंगे इस दौरान केंद्रीय नेतृत्व के बड़े नेता भी अभियान का हिस्सा होंगे.


इन मुद्दों के भरोसे है बीजेपी
इसके आगे रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि 2003 में भी बीजेपी ने यात्रा निकाली और कांग्रेसी कुशासन को जड़ से उखाड़ फेंका था. आज इतिहास फिर स्वयं को दोहरा रहा है और एक बार फिर बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकलने जा रही है और इस बार भी सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली इस कांग्रेसी कुशासन को हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे. छत्तीसगढ़ ने पिछले 15 वर्षों का विकास देखा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्षों से लगातार प्रगति की ओर बढ़ते देश को भी देख रही है. कांग्रेस के घोटालों के लिए अब छत्तीसगढ़ में कोई स्थान नहीं है.


कांग्रेस ने बीजेपी पर कांग्रेस की नकल करने का आरोप लगाया
बीजेपी की इस परिवर्तन यात्रा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा शब्द से बीजेपी के दामन पर लगे खून के छीटे फिर उभरकर सामने आएंगे. बीजेपी परिवर्तन यात्रा कांग्रेस की नकल करके निकाल रही है. कांग्रेस ने 2013 में शहीद नंदकुमार पटेल के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा निकाली थी और बीजेपी की रमन सरकार ने सुरक्षा नहीं दिया था, षडयंत्र पूर्वक एक राजनीतिक हत्याकांड होने दिया था. जिसमें कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं और सुरक्षा कर्मियों सहित 31 लोगों की शहादत हुई थी. प्रदेश की जनता ने 2018 में परिवर्तन लाकर बीजेपी की भ्रष्ट कमीशनखोर सरकार को उखाड़ फेंका है.


बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में बड़े नेता होंगे शामिल
कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने 2989 किलोमीटर के परिवर्तन यात्रा का ऐलान कर दिया है. इस यात्रा के जरिए बीजेपी 87 विधानसभा सीट पहुंचेगी. इसकी शुरुआत उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग और दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से शुरू होगी. दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर से 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसकी शुरुआत करेंगे और दूसरी यात्रा की शुरुआत जेपी नड्डा 16 सितंबर को जशपुर जिले के खुड़ियारानी मंदिर से  करेंगे और दोनों यात्रा बिलासपुर के महामाया माता मंदिर में आकर समाप्त होगी. इसमें पीएम मोदी शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh Election: भटगांव में टिकट के लिए कांग्रेस में बना दो गुट? कार्यकर्ताओं में कंफ्यूजन