Raman Singh Counter Attack On CM Bhupesh Baghel Govt: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का एलान किया जा चुका है. यहां तक की पहले चरण की नामांकन प्रकिया को भी पूरा कर लिया गया है. प्रदेश में सात नंवबर को पहले चरण के लिए वोटिंग कराई जाएगी, लेकिन इससे पहले प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी को लेकर सियासत शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी को लेकर  भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार पर निशाना साधा है. 


छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, ''भूपेश बघेल की सरकार को (सत्ता में) पांच साल हो गए. यह सरकार सभी किसानों का कर्ज माफ करने का वादा करके सत्ता में आई थी. पांच साल में किसान फिर से करोड़ों के कर्ज में डूब गए हैं. छत्तीसगढ़ में हालात यह है कि किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं. यह सीएम भूपेश बघेल की विफलता है. वहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे किसान जितने मजबूत होंगे, हमारी अर्थव्यवस्था उतनी ही मजबूत होगी. 



सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा
सीएम भूपेश बघेल ने कहा  कि पिछले पांच सालों में हम लोगों ने देखा कि प्रदेश में व्यापार-व्यवसाय बढ़ा है. दूसरे राज्यों में मंदी का असर देखा गया लेकिन छत्तीसगढ़ में कोई असर नहीं हुआ. जो पैसा किसानों के खाते में गया है, वो बाजार में आया है. बड़े उघोगपतियों को पैसा देंगे तो वो बाजार में नहीं आता. भारत सरकार साढ़े चौदह लाख करोड़ रुपये बड़े उघोगपतियों के माफ कर दिए. हिंदूस्ताान की अर्थव्यवस्था में उसका क्या असर पड़ा, लोकिन छत्तीसगढ़ में हमने किसानों का (कर्ज) माफ किया और इसका असर छत्तीसगढ़ के कारोबार पर दिखा. इन (देश की और छत्तीसगढ़ की) दोनों अर्थव्यवस्था में बहुत अंतर है.


Chhattisgarh Election 2023: सरगुजा संभाग की इस एक सीट पर बीजेपी ने अब तक नहीं उतारा कैंडिडेट, दावेदारों में बढ़ रही बेचैनी