Chhattisgarh: पूर्व CM रमन सिंह ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में पूर्व सीएम रमन सिंह समेत बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया.
कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए एक विशाल रैली निकाली गई. यह रैली महावीर चौक से गुरुनानक चौक होते हुए प्यारेलाल चौक पहुंची. जहां भारी संख्या में पुलिस बल पहले से तैनात थी. यहां बैरिकेडिंग भी की गई थी जहां शुरुआती बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता आगे निकल गए. जहां कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
रमन सिंह ने कांग्रेस का लगाया यह आरोप
रमन सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रकट करते हुए घेराव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव के साथ अन्याय हुआ, सारी सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए, यहां तक मेडिकल कॉलेज की हालत यह हो गई कि ना सीटी स्कैन मशीन है, ना एम आर आई मशीन है, ना विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम है. पूरी तरह हालत बेहाल है. रेत माफिया और शराब माफिया प्रदेश भर में सक्रिय हैं. रेत की अवैध निकासी इतनी बढ़ गई है कि रेत के साथ शव भी मिल रहे हैं. अब रेत के साथ शव भी बेचा जा रहा है.
रमन सिंह ने कहा भुपेश को हो रही है घबराहट
बीजेपी नेताओं के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल को इतनी घबराहट क्यों हो रही है, मुझे समझ नहीं आ रहा है. नेता आएंगे-जाएंगे और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता है. भारतीय जनता पार्टी के नेता आ रहे हैं तो उन्हें क्यों आपत्ति है. सीएम भूपेश बघेल बेचैन हो गए हैं.