Raipur News:  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भगवान श्रीराम को लेकर दिए बयान पर छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह ने जबरदस्त पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार भगवान राम के अस्तित्व को मानता नहीं है, सबूत मांगता है. रामसेतु को तोड़ने के लिए तैयार हो जाता है और राम मंदिर निर्माण को टाल कर रखता है और आज अचानक राम भक्त होने का नाटक कर रहे हैं.


आरएसएस-बीजेपी ने श्रीराम को रैंबो बना दिया है


एक अखबार से बातचीत के दौरान रविवार को भूपेश बघेल ने बीजेपी और आरएसएस पर धर्म की राजनीति करने को लेकर निशाना साधा . उन्होंने कहा कि भारत इन दिनों आक्रामक राष्ट्रवाद के दौर से गुजर रहा है.


फिर से वापसी करेगी कांग्रेस
बघेल ने कहा कि अप्रैल में पूरे देश में सांप्रदायिक हिंसा की खबरें आ आ रही हैं. यह सब अधिक नहीं चलेगा और कांग्रेस फिर से वापसी करेगी. छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा, “राम हमारी संस्कृति में समाए हुए हैं. राम साकार और निराकार दोनों हैं. हमने राम को कई अलग-अलग रूपों में स्वीकार किया है जिसमें हम कबीर के राम, तुलसी के राम और शबरी के राम को जानते हैं. राम हर भारतीय के दिल और दिमाग में रहते हैं. उन्होंने कहा कि हर किसी के लिए राम का अपना स्वरूप है. महात्मा गांधी ने राम को अपने भाव से देखा था, वे रघुपति राघव राजा राम का पाठ करते थे, लेकिन आज बीजेपी और आरएसएस ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम को एक आक्रामक योद्धा के रूप में बदल दिया है. उन्हें रैंबो बना दिया है.


आक्रामक राष्ट्रवाद के दौर से गुजर रहा देश


सीएम ने आगे कहा कि भगवान हनुमान नम्रता, भक्ति और ज्ञान के प्रतीक हैं. यदि आप उनकी पुरानी तस्वीरों को देखेंगे तो वे आपको भक्ति और ध्यान की मुद्रा में नजर आएंगे, लेकिन आज के पोस्टरों में उन्हें क्रोधी और आक्रामक दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आक्रामक राष्ट्रवाद के दौर से गुजर रहा है. असहमति का सम्मान नहीं है. ऐसा ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा और कांग्रेस फिर से वापसी करेगी.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh BEd: अब छत्तीसगढ़ के ये कॉलेज नहीं दे सकेंगे बीएड में एडमिशन, NCTE ने 99 कॉलेजों पर लगाई रोक


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह पर लगा भारत माता का अपमान करने का आरोप, जानें पूरा मामला