Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अभी तक रुझानों में बीजेपी (BJP) को भारी बढ़त मिलने के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह (Raman Singh) मीडिया से रविवार को बातचीत की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रुझानों पर पूछे गए सवालों के जवाब में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भूपेश (Bhupesh Baghel) की बातों पर नहीं, पीएम (PM Modi) की गारंटी पर किया भरोसा किया.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर भरोसा किया है. प्रदेश की जनता ने उन्हीं की गारंटी पर भरोसा कर बीजेपी की सत्ता में वापसी का रास्ता साफ किया. सीएम भूपेश बघेल प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया. बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिला है.
छत्तीसगढ़ में अंडर करंट चल रहा था
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या छत्तीसगढ़ की जनता ने आप पर एक बार फिर भरोसा जताया तो, उन्होंने कहा कि मुझ पर नहीं गृह मंत्री अमित शाह पर भरोसा जताया है. मैं, हमेशा यह कहता रहा कि छत्तीसगढ़ में अंडर करंट है, लेकिन किसी ने मेरी बातों पर भरोसा नहीं किया. यहां तक कि मीडिया ने भी ऐतबार नहीं किया.
15 साल के काम पर लगा मुहर
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने सीएम भूपेश बघेल को पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है. बीजेपी ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा. राष्ट्रीय नेतृत्व ने समय दिया. इसके अलावा, बीजेपी के घोषणा पत्र में पीएम मोदी की गारंटी पर जनता ने शत प्रतिशत भरोसा किया. इस बार जनता ने 15 साल के हमारे कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों पर मुहर लगाने का काम किया.
भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा
बीजेपी के नेता और पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार भी बड़ा मुद्दा था. लोग कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान शराब माफिया, कोयला घोटाला, महादेव ऐप केस, महिला से वादाखिलाफी व अन्य कारणों से खुद को ठगा सा महसूस करते थे. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बीजेपी को महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण मतदाताओं को सबसे ज्यादा समर्थन मिला.
CG Election Results 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका, बीजेपी बहुमत के पार