Chhattisgarh Lok Sabha Elections: 'जो छत्तीसगढ़ नहीं बचा सके उसे रायबरेली और...', रमन सिंह का भूपेश बघेल पर तंज
Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के स्पीकर रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनांदगांव से भूपेश बघेल भारी मतों के अंतर से हारने वाले हैं.
![Chhattisgarh Lok Sabha Elections: 'जो छत्तीसगढ़ नहीं बचा सके उसे रायबरेली और...', रमन सिंह का भूपेश बघेल पर तंज Raman Singh Speaker BJP Attacked on Bhupesh Baghel Congress Amid Chhattisgarh Lok Sabha Elections Chhattisgarh Lok Sabha Elections: 'जो छत्तीसगढ़ नहीं बचा सके उसे रायबरेली और...', रमन सिंह का भूपेश बघेल पर तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/4786834c698ee78fd4b218ca25a09c6c1715266353331957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raman Singh on Bhupesh Baghel: लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ के स्पीकर रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेश बेघल को घेरते हुए तंज कसा है. स्पीकर रमन सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि राजनांदगांव भूपेश बघेल करारी हार का सामना करने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा कि जो अपनी सरकार नहीं बचा सके, उन्हें रायबरेली भेजकर कांग्रेस ने बता दिया है कि उनके पास अब कोई नेता ही नहीं बचा है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर चुटकी लेते हुए कहा, ''राजनांदगांव में ही उनकी हालत खराब है. राजनांदगांव में भूपेश बघेल अच्छे वोटों के अंतर से हार रहे हैं.
रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर ली चुटकी
विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह ने आगे कहा, ''जो गलतफहमी थी कि पूर्व मुख्यमंत्री हैं और राजनांदगांव में दुर्ग से चुनाव लड़ने आए हैं और सांसद बनेंगे. लेकिन राजनांदगांव का इतिहास रहा है. इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री को, मोतीलाल वोरा जी दुर्ग से आए थे और राजनांदगांव के लोगों ने ससम्मान उन्हें वापस भेज दिया था. भूपेश बघेल भी उसी तरह से चुनाव हारकर जाएंगे. अब जो अपने छत्तीसगढ़ को नहीं बचा सका, उस व्यक्ति को अमेठी और रायबरेली भेज रहे हैं. ठीक है कि कांग्रेस के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है तो उनको बुला रहे हैं''.
छत्तीसगढ़ में जो @bhupeshbaghel अपनी सरकार नहीं बचा सके, राजनांदगांव में जो भूपेश बघेल करारी हार का सामना करने वाले हैं, उन्हें रायबरेली भेजकर कांग्रेस ने बता दिया है कि उनके पास अब कोई नेता ही नहीं बचा है। pic.twitter.com/aMmBrfl94i
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 9, 2024
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में कितना फीसदी मतदान?
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी को यहां सभी सीटों पर सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी 11 में 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा तो वहीं, बीजेपी ने संतोष पांडेय पर भरोसा जताया.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में राज्य की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान का काम पूरा हो चुका है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 मई को 71.98 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)