Raman Singh Taunted CM Bhuesh Baghel: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के 4 महीने पहले कांग्रेस (Congress) ने अपने संगठन में बड़े बदलाव किया है. कांग्रेस ने विधायक मोहन मरकाम ( Mohan Markam)की जगह सांसद दीपक बैज (Deepak Baij)को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौप दी है. कांग्रेस के इस फैसले के बाद बीजेपी (BJP) के बड़े नेताओं ने उस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी मोहन मरकाम को हटाए जाने को आदिवासियों का अपमान बता रही है. बीजेपी नेता कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
दरअसल, 12 जूलाई की रात कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक बैज का नियुक्ति पत्र जारी किया. ये बदलाव कांग्रेस पार्टी के लिए हैरान करने वाली बात नहीं थी. क्योंकि पार्टी के अंदर प्रदेश प्रभारी बदलने के बाद से प्रदेश अध्यक्ष बदलने की भी चर्चा चल रही थी. यही नहीं राजनीति गलियारों में पिछले एक महीने से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बस्तर के ही दीपक बैज के नाम पर ही चर्चा चल रही थी. कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम 2019 से छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान संभाल रहे थे.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया ट्वीट
अब बस्तर के ही आदिवासी नेता और लोकसभा सांसद दीपक बैज को चुनाव के ठीक पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कप्तान बनाया गया है. वहीं चुनावी साल में मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने पर विपक्ष का हमला शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी इसे लेकर कांग्रेस और सीएम बघेल पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा "प्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के चार महिने पहले हार के डर के कारण एक तरफ भूपेश बघेल को आधी कुर्सी बांटनी पड़ रही है और दूसरी संगठन के अध्यक्ष को बदला जा रहा है, तो इसका मतलब साफ है कि 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है और जनता अब कांग्रेस के पौने पांच साल के कुशासन पर कड़ा निर्णय लेने वाली है. प्रदेश में कांग्रेस की खस्ताहाल परिस्थिति में प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर दीपक बैज को बधाई."
अरुण साव ने बताया आदिवासी बेटे का अपमान
इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि दीपक बैज हमारे सांसद साथी हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने पर उनको बधाई देता हूं, लेकिन जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने मोहन मरकाम को पद से हटाया है, वो उनका ही नहीं एक आदिवासी बेटे का अपमान है. मोहन मरकाम ने अपनr सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया. इसके कारण से उन्हें पद से हटना पड़ा. इसके अलावा मोहन मरकाम को लगातार अपमानित होना पड़ा. उन्हें उनके संवैधानिक अधिकारों को उपयोग करने नहीं दिया. उनकी की गई नियुक्ति को निरस्त कराने का काम किया गया.
सीएम बघेल दी बधाई
गौरतलब है कि जन्मदिन के दो दिन पहले लोकसभा सांसद दीपक बैज को कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश की कमान सौप दी है. बता दें कि 14 जुलाई को दीपक बैज का जन्मदिन है. दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ही उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा "प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं."
इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे अध्यक्ष के रूप में दिए गए दायित्व के दौरान आप सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का मुझे सम्पूर्ण सहयोग मिला, आप सभी का सहृदय आभार व्यक्त करता हूं.
CM भूपेश बघेल की कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले, एक साल से आंदोलन कर रहे नया रायपुर के किसानों को राहत