Ramlala Pran Pratishtha: भगवान श्री राम की भक्ति में डूबा बस्तर, घर-घर दीये जलाए गए
Ram Mandir: बस्तरवासी अपने घरों में भगवान श्री राम के नाम पर दीप प्रज्वलित कर रहे हैं, जिससे पूरा बस्तर दीये की रोशनी से जगमगा उठा है. बस्तर में भी दिवाली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है.
Bastar News: अयोध्या में आज सोमवार 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और नए मंदिर का उद्घाटन किया गया है. इस अवसर पर पूरे भारत में उत्साह का माहौल है. छत्तीसगढ़ का दंडकारण्य क्षेत्र बस्तर भी पूरी तरह से राममय हो गया है. सोमवार सुबह से ही शहर के सभी मंदिरों में राम भक्तों के द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही राम भक्तों के द्वारा शहर में चलित अखंड रामायण करते हुए शोभायात्रा निकाला गया है. जगह-जगह भगवान श्री राम के भक्ति गीतों के धुन पर बस्तरवासी नाचते गाते शोभायात्रा निकाल रहे हैं. इसके साथ ही बस्तरवासी अपने घरों में भगवान श्री राम के नाम पर दीप प्रज्वलित कर रहे हैं, जिससे पूरा बस्तर दीये की रोशनी से जगमगा उठा है. साथ ही आतिशबाजी करने से बस्तर में भी दिवाली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. समूचा बस्तर संभाग भगवान श्री राम के भक्ति में डूब गया है.
घर घर दीप प्रज्वलित कर मनाई खुशी
दरअसल अयोध्या में रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर बस्तर जिले में भी विभिन्न हिन्दू संगठनों के द्वारा पिछले 5 दिनों से सभी राम मंदिरों में धार्मिक आयोजन कराया जा रहा है. सोमवार को पूरे बस्तर जिले के साथ-साथ जगदलपुर शहर भी भगवान राम की भक्ति में डूब गया. इसके अलावा टेंपल कमेटी ने भी बस्तर के सभी प्रसिद्ध मंदिरों को दिए और झालर से रौशन कर दिया. सुबह से ही सभी मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है. इसके अलावा महिलाओं के द्वारा स्कूटी रैली निकालने के साथ ही चलित अखंड रामायण की शोभायात्रा भी निकाली गई. वही शाम होते ही बस्तर वासियों ने अपने घरों में भगवान राम के नाम पर दीप प्रज्वलित किये और जमकर आतिशबाजी किया. पूरा बस्तर दिए की रोशनी से जगमगा उठा और दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला.
बस्तर के ग्रामीण अंचलों में भी दिखा उत्साह
शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी ग्रामीणों ने अपने घरों और मंदिरों में दिये जलाए और जमकर आतिशबाजी की. आदिवासी समाज के प्रमुख और भाजपा नेता राजाराम तोड़ेम ने बताया कि भगवान प्रभु श्री राम अपने 14 साल के वनवास के दौरान बस्तर में भी अपना कुछ समय बिताया था. यहां के आदिवासियों में भगवान श्री राम के प्रति काफी गहरी आस्था है. आज अयोध्या में रामलला मंदिर के प्राण- प्रतिष्ठा से बस्तर के आदिवासियों में भी काफी खुशी है और उनकी यह खुशी पूरे गांव में देखने को मिल रही है. एक-एक देवगुड़ी के साथ ही हर घर में भगवान श्रीराम के नाम दिए जलाकर रामायण का पाठ किया जा रहा है. इसके अलावा कई गांवों में जगार और रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा है. बस्तर जिले के साथ-साथ संभाग के सातों जिलों में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर बस्तर का माहौल हुआ राममय, महिलाओ ने निकाली स्कूटी रैली