Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर बनने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है. इससे पहले देश भर में उत्सव जैसा माहौल है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके लिए अयोध्या में तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी ये उत्साह कम नहीं है. आज छत्तीसगढ़ से सुगंधित चावलो का भंडार अयोध्या के लिए रवाना होने वाला है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चावल से भरे ट्रेको को आज हरी झंडी दिखाएंगे.


छत्तीसगढ़ से 300 टन चावल अयोध्या भेजा जाएगा
दरअसल, अयोध्या में भगवान राम को छत्तीसगढ़ से भेजे गए चावल का भोग लगाया जाएगा. इसके लिए प्रदेशभर से चावल जुटाए गए है. आज राजधानी रायपुर में स्थिति राम मंदिर में चावल अर्पण कार्यक्रम रखा गया है. दोपहर 12 :15 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 ट्रक में 300 टन चावल अयोध्या भेजेंगे.इसके लिए राज्य के राइस मिलर्स एसोशिएशन ने राम मंदिर में कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है. 


एसोशिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने मीडिया से कहा है कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का मामा पक्ष है. इस लिए छत्तीसगढ़ श्री राम का ननिहाल है और मायरू स्वरूप 300 टन चावल अयोध्या भेजा जा रहा है. ये चावल राम लला को लगने वाले भोग और भंडार के लिए उपयोग होंगे. ये चावल आर. बी. गोल्ड किस्म का है.


भगवान राम की तापो भूमि है छत्तीसगढ़
आपको बता दें कि भगवान राम की कर्मस्थली अयोध्या माना जाती है लेकिन उनकी तपोस्थली, जहां उन्होंने 10 साल से ज्यादा वनवास काटा वो जगह है छत्तीसगढ़. रायपुर से 27 किलोमीटर दूर चंद्रखुरी में भगवान राम की माता कौशल्या की जन्म स्थली है, जहां मां कौशल्या की गोद में रामलला बैठे हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ भगवान राम को भांजे की तरह मानता है. इस लिए छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है और राज्य में लोग भगवान राम को भांजा का रिश्ता मानते है.


छत्तीसगढ़ और अयोध्या का क्या रिश्ता है?
रामायण काल में छत्तीसगढ़ को दक्षिण कौशल के नाम से जाना जाता था. राजा दशरथ ने दक्षिण कौशल के राजा भानुमंत की बेटी कौशल्या से विवाह किया. इसके बाद अयोध्या और दक्षिण कौशल का रिश्ता जुड़ गया. छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना गया. इसके पीछे आधार ये है कि देश में एकमात्र कौशल्या माता मंदिर छत्तीसगढ़ में है. 


यह भी पढ़ें: Happy New Year 2024: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुर्ग पुलिस की गाइडलाइन, होटल-बार समय पर होने चाहिए बंद