Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही दोनों ही राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं का बस्तर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. राज्य के साथ साथ अब राष्ट्रीय स्तर के नेता भी बस्तर की ओर रुख कर रहे हैं. सब अपने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए चार्ज कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रंजीत रंजन भी अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंची हुई हैं. शुक्रवार को वह नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में स्काउट गाइड के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके अलावा कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और साथ कार्यकर्ताओं के साथ भी आगामी चुनाव को लेकर बैठक करेंगी.
पहली बार बस्तर दौरे पर पहुंची राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि बस्तर देश के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं . उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग यहां नक्सलवाद की दुकान चला रहे हैं, और यहां भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. लेकिन ऐसे लोग ज्यादा दिन टिक नही पाएंगे. उन्होंने कहा कि नक्सल कोई अलग जीव नहीं है. वो भी इंसान है. बिहार ,जम्मू और जहानाबाद भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है.
बस्तर में बहुत शांत माहौल है- रंजीत रंजन
उन्होंने कहा बस्तर काफी शांत हुआ है. लेकिन यह भी है कि कुछ लोग उनके नाम पर अपनी दुकानें चलाते हैं. निश्चित तौर पर उन्हें डर होता है जिन्होंने गलत किया होता है. वो भी हमारे जैसे ही हैं. मुझे लगता है कि अब बस्तर में बहुत शांत माहौल है. यहां पहले से स्थिति काफी बेहतर हुई है. रंजीत रंजन ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के जिलों का दौरा शुरू कर दिया है, और बस्तर से ही इसकी शुरुआत की है. इसके अलावा उन्होंने कवासी लखमा की तारीफ में कहा कि कवासी लखमा छत्तीसगढ़ और बस्तर के लोकप्रिय नेता हैं. उनके नेतृत्व में बस्तर में काफी अच्छा काम हुआ है. बस्तर का विकास भी हुआ है.
Chhattisgarh News: रेलवे ने अचानक कर दिए 20 ट्रेन कैंसिल और 9 डायवर्ट, CM भूपेश बघेल ने जताई नाराजगी