Durg : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने एक पुलिस इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई की है. एक युवती ने इंस्पेक्टर पर रेप का आरोप लगाया था जिसके बाद दुर्ग एसपी ने घटना की जांच के निर्देश दिए थे. जांच में यह आरोप सही पाया गया, जिसके बाद दुर्ग एसपी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया. इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
इंस्पेक्टर को एसपी ने किया सस्पेंड
दरअसल अमलेश्वर थाने में पदस्थ रहे और वर्तमान में डीएसबी के प्रभारी राजेन्द्र यादव को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी कर दिया है. अमलेश्वर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के द्वारा रेप की शिकायत दर्ज कराने पर एसपी के स्तर से कार्रवाई की गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि अमलेश्वर निवासी महिला ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत आईजी दुर्ग सहित एसपी कार्यालय में की थी. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह विधवा है और एक मामले की विवेचना के दौरान तात्कालीन अमलेश्वर थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने उससे शारीरिक संबंध बनाया. यही नहीं शादी का झांसा देकर राजेन्द्र यादव बीते 6 माह से भी ज्यादा समय से उससे दुष्कर्म करता रहा है. तीन दिन पहले महिला से मारपीट भी की थी.
जांच में शिकायत सही मिली, इंस्पेक्टर गया जेल
इस मामले में महिला की शिकायत के बाद जांच की गई. एसपी पल्लव ने बताया कि जांच में महिला की शिकायत सही पाई गई. इसके बाद राजेन्द्र यादव के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पल्लव ने राजेन्द्र यादव को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें :-Watch: पंडित प्रदीप मिश्रा ने समलैंगिकता को बताया 'सनातन धर्म को चोट पहुंचाने वाला', बोले- 'भारत में...'