Chhattisgarh News: विश्वकल्याण या फिर देश कल्याण की बात करके, साधु-महात्माओं के त्याग की कहानी अब पुरानी हो गई है. पर छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में एक युवा नेता के त्याग की कहानी राजनीतिक गलियारों के लिए एकदम नई है. जिले में एक ऐसा युवा नेता हैं जो ग्रामीण इलाकों में बेहतर जीवन के लिए सिस्टम से लड़ रहा है. जिसको लेकर उसने 13 साल पहले ही नंगे पाँव रहने का वचन लिया है. इस नेता के इस त्याग के पीछे एक दिलचस्प किस्सा है.
36 वर्षीय रविशंकर सिंह आदिवासी समाज से आते
एमसीबी जिले के जनकपुर क्षेत्र के रहने वाले 36 वर्षीय रविशंकर सिंह (Ravi Shankar Singh) आदिवासी समाज से आते हैं. उनकी लोकप्रियता ऐसी है कि लोग उन्हें अपने अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए बुलाते है. नतीजा ये है कि 36 साल की उम्र में रविशंकर तीन बार जिला पंचायत के सदस्य बन चुके हैं. और खास बात ये है कि लोगों की माँग पर वो तीनों बार अलग-अलग क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं. गौरतलब है कि क्षेत्र में एक मददगार और जमीनी नेता की पहचान बना चुके रविशंकर सिंह अब तक जिन क्षेत्रों से चुनाव लड़े हैं. उन क्षेत्रों में उनके समाज के वोट कम है. लेकिन लोग जातिवाद के ऊपर उठ कर रविशंकर सिंह को अपना चुके है. यही वजह है कि ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए 36 वर्षीय रविशंकर सिंह ने चप्पल जूते त्याग दिए हैं. और यही वजह है कि वो अब नंगे पाँव वाले नेता के तौर पर पहचान बना चुके हैं.
नंगे पाँव होने की वजह
रविशंकर सिंह ने बताया कि वो 2010 से नंगे पैर हैं. उन्होंने कहा कि एक बार वो अपने क्षेत्र के दौरे पर निकले थे. तो एक व्यक्ति तपती धूप में नंगे पैर थे, उनके पैर में छाले पड़ गए थे. वो इस पेड़ की छांव, उस पेड़ की छांव में दौड़ दौड़कर जा रहा था. तब उन्होंने अपना चप्पल उस व्यक्ति को दे दिया और उस गांव में गए तो वहां की स्थिति बहुत दयनीय थी. अभावकाश जीवन जीने के लिए लोग मजबूर थे. तब उन्होंने वहीं पर अपना चप्पल उतार दिया और संकल्प लिया कि जब तक गांव के लोगों ओए उत्थान, और सशक्त नहीं होंगे. तब तक नंगे पैर रहेंगे. उन्होंने आगे बताया कि वे नंगे पैर रहकर ये एहसास करते है, कि उनके जैसे सैकड़ों लोग होंगे. जिनके के पैर में छाले पड़ते होंगे, कांटे लगते होंगे. जब तक मेरे क्षेत्र में परिवर्तन नहीं होंगे, लोग आत्मनिर्भर नहीं होंगे. तब तक नंगे पैर रहूंगा.
क्या कहते है क्षेत्रवासी
जनपद सदस्य चंद्रप्रताप सिंह ने बताया कि रविशंकर तपती धूप में भी नंगे पांव चलकर गरीबों के साथ खड़े रहते है. उनकी मदद करते है. हमने भी उन्हें अपने काम के लिए कई बार कहा. तब वे हमेशा हमारे सुख-दुख में साथ खड़े रहते है. वे लगातार तीन बार जिला पंचायत सदस्य रहे है. और लोगों की भलाई के लिए संघर्षरत हैं. ग्रामीण उमेश केंवट ने बताया कि उन्हें (रविशंकर) को ठंडी, गर्मी, बरसात किसी भी मौसम में बुलाइए वे लोगों की मदद के लिए नंगे पांव आते है. किसी भी प्रकार का काम हो वे आधी रात को भी आते है. और तहसील, जिला से संबंधित हर काम में मदद करते है. हमे ऐसे ही नेता की जरूरत थी. हम ऐसा नेता पाकर खुश हैं.
ये भी पढ़ें: Raipur IT Raid: कोयला-शराब के बाद खाद्य घोटाले से जुड़े लोगों पर IT रेड, अब इस अधिकारी के घर पड़ा छापा