Chhtisgarh Crime News: पूरे देश में ऑनलाइन सट्टा का कारोबार बड़े पैमाने में चलता है. इस काले धंधे से जुड़े लोग बहुत कम समय में ज्यादा पैसे वाले बन चुके हैं.ऑनलाइन सट्टे से जुडे़ं दो ऐप है. इन ऐप्स के नाम महादेव बुक और रेड्डी अन्ना हैं. इस ऐप्स के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं. दोनों ने इस ऐप्स के जरिए ऑनलाइन सट्टे का कारोबार शुरू किया.  ये दोनों कभी जूस और टायर की दुकान चलाते थे, लेकिन आज ये दोनों करोड़ों की संपत्ति बनाकर दुबई में बैठे हैं.


सट्टा किंग के नाम से मशहूर ऑनलाइन सट्टा गेम संचालक के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सट्टा किंग कहे जाने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल कुछ साल पहले तक भिलाई में रहकर जूस और टायर की दुकान चलाते थे. देश के कानून में जुआ एक्ट की धाराएं जमानती हैं.  इसी लचर कानून व्यवस्था का फायदा इन्होंने उठाया. इतना ही नहीं ये दोनों सट्टा किंग देश के नागरिकों को लगातार चूना लगा रहे हैं. अब पुलिस इन दोनों को गिरफ्त में लेने के लिए लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी में लगी हुई है. दोनों सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने मिलकर महादेव बुक और रेड्डी अन्ना नाम का ऑनलाइन सट्टा गेम ऐप तैयार किया. इसके जरिए ये दोनों अब हर एक दिन करोड़ों रुपयों का अवैध कारोबार कर रहे हैं.


कभी जूस और टायर की दुकान चलाते थे ये सट्टा किंग


सट्टा किंग के नाम से मशहूर सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में रहता था. उसकी भिलाई के नेहरू नगर में जूस की दुकान थी. वहीं दुसरे सट्टा किंग रवि उप्पल की बात करें तो वो दक्षिण गंगोत्री सुपेला में टायर की दुकान चलाता था. सौरभ चंद्राकर के पिता रमेश चंद्राकर भिलाई निगम में पंप आपरेटर थे. वहीं दोनों सट्टा किंग भारत में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार फैलाने के बाद दुबई में जा बैठे हैं. वो वहीं ये अवैध  कारोबार चला रहे हैं. दुबई जाने के बाद दोनों ने अपने परिवार को भी वहां बुला लिया है. रवि उप्पल के बच्चे लंदन में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.


इनके खिलाफ केस दर्ज


जानकारी के मुताबिक नेहरु नगर के प्राइम लोकेशन में एक पूरी की पूरी चौपाटी भी सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर की है. इन्होंने देश भर के अलग - अलग राज्यों में सट्टा का कारोबार फैला लिया है. दुर्ग जिले के जामुल थाना और मोहन नगर थाने में इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों को आपोपी बनाया है.


Bastar Rajmahal: सिर्फ अंतिम यात्रा के लिए खुलता है 'बस्तर राजमहल' का यह दरवाजा, जानें इसके पीछे की रोचक कहानी