Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 12 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Chhattisgarh Recruitment: गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 हजार 489 शिक्षकों के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया. सहायक शिक्षक के 6 हजार 285, शिक्षक के 5 हजार 772 और लेक्चरार के 432 पद शामिल हैं.
![Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 12 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन Recruitment for more than 12 thousand teacher posts in Chhattisgarh, read details here Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 12 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/a144291502d0309d361db66637e4f8611683220423139129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Teachers Job: छत्तीसगढ़ में आरक्षण विवाद खत्म होने के बाद लगातार सरकारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है. स्कूल शिक्षा विभाग में 12 हजार से ज्यादा पोस्ट के लिए वेकेंसी निकाली गई है. इसके लिए उम्मीदवार 6 मई से व्यापम की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद परीक्षा के लिए अलग से व्यापम की वेबसाइट पर तारीखों का एलान किया जाएगा.
6 मई से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
दरअसल गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 हजार 489 शिक्षकों के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इनमें सहायक शिक्षक के 6 हजार 285, शिक्षक के 5 हजार 772 और लेक्चरार के 432 पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर 06 मई को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, यह वेकैंसी केवल बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए निकाली गई है. यानी केवल ट्राइबल बेल्ट में शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
बस्तर और सरगुजा संभाग में होगी शिक्षकों की भर्ती
इस नोटिफिकेशन में स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया है कि ये भर्ती बस्तर और सरगुजा संभाग में होगी. इसमें लेक्चरार के खाली पद 432 ई और टी संवर्ग में वाणिज्य विषय के 66, गणित के 147 और भौतिकी विषय के 219 पद शामिल हैं. संचालक लोक शिक्षक संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार जारी नोटिफिकेशन के पदों की आवश्यक पात्रता, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम पदों का आरक्षण संबंधी विस्तृत विवरण और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकरी https://vyapam.cgstate.gov.in/ और https://eduportal.cg.gov.in/ पर देखी जा सकती है.
छत्तीसगढ़ में मिशन मोड में होगा सरकारी भर्ती
गौरतलब है कि 1 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शासकीय पदों में भर्ती के मामले में मिशन मोड से आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया. उन्होंने बैठक में मुख्य सचिव को विभागों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित करने के मामले में आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए मिशन मोड में सभी भर्तियां पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)