Renu Jogi Health Update: छत्तीसगढ (Chhattisgarh) के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी (Ajit Jogi) की पत्नी रेणु जोगी (Renu Jogi) को गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया है. रेणु जोगी पिछले 9 दिनों से बीमार है. उन्हें रायपुर (Raipur) के एक निजी अस्पताल में 17 मई की रात एडमिट कराया गया था. इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए मेदांता रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने एक सर्जरी की है, जिसके बाद उनकी तबीयत में सुधार आ रहा है. मंगलवार को रेणु जोगी की तबीयत को लेकर मेदांता अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए यह जानकारी दी गई है.

 

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंटरवेनशलिस्ट न्यूरोलॉजिस्ट विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर गौरव गोयल ने लगभग चार घंटे तक रेणु जोगी का ऑपरेशन किया. इसमें रेणु जोगी की गर्दन की बाईं नस (करॉटिड आर्टरी) के 70 से 90 प्रतिशत ब्लॉकेज के कारण उनके मस्तिष्क के बाएं निचले हिस्से (लोअर लेफ्ट पैराइटल लोब) में 17 मई को माइनर स्ट्रोक आया था. करॉटिड एंजियोप्लास्टी और डबल स्टेंटिंग की अत्याधुनिक प्रकिया के माध्यम से हटा दिया गया है. सर्जरी के बाद रेणु जोगी के बेटे अमित जोगी ने बताया कि उन्हें डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे के लिए सूक्ष्म चिकित्सीय निगरानी में मेदांता के मस्तिष्क विभाग के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा है. 

 

जानिए रेणु जोगी की तबीयत को लेकर डॉक्टरों ने क्या कहा?

 

डॉ. गौरव गोयल और दूसरे सभी मस्तिष्क विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि इस प्रक्रिया के बाद उनके मस्तिष्क में रक्तपात सामान्य रहेगा. गौरतलब है कि 17 मई की शाम अचानक रेणु जोगी को लोअर लेफ्ट पैराइटल लोब में माइनर स्ट्रोक आया था. इसके बाद आनन-फानन में रेणु जोगी को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीब एक सप्ताह तक रेणु जोगी का ट्रीटमेंट हुआ और फिर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

 

ये भी पढ़ें-