Happy Republic Day 2023: भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मेडल्स से सम्मानित होने वाले अधिकारियों और जवानों की सूची जारी कर दी है. गृह मंत्रालय से जारी मेडल लिस्ट में पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड के लिए के लिए सात, प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए एक और पुलिस मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस के लिए 10 पुलिस अधिकारियों और जवानों का चयन किया गया है.


एडीजी विवेकानंद सिन्हा को मिलेगा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल सम्मान
दरअसल गृह मंत्रालय से जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ के 18 पुलिस अफसरों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड के लिए आईपीएस अभिषेक पल्लव, आरआई वैभव मिश्रा, एसआई अश्विनी सिन्हा, एसआई यशवंत श्याम, एसआई उत्तम कुमार, हेड कांस्टेबल उशरू राम कोर्राम और एपीसी स्व. कृशपाल सिंह कुशवाह का चयन किया गया है. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी सूची में प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए एडीजी विवेकानंद सिन्हा का चयन किया गया है.


इन पुलिस अफसरों को मिलेगा सम्मान
इसके अलावा मेरीटोरियस सर्विस ऑफ पुलिस मेडल के लिए रायपुर आईजी अजय कुमार यादव, बिलासपुर आईजी बद्रीनारायण मीणा, आईपीएस झाडूराम ठाकुर, ईओडब्ल्यू एसपी पंकज चंद्रा, एडिशनल एसपी अनंत कुमार साहू, इंस्पेक्टर कमलेश्वर सिंह, कंपनी कमांडर अर्जुन सिंह ठाकुर, प्लाटून कमांडर संजय कुमार दुबे, प्लाटून कमांडर हरिहर प्रसाद और हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह का चयन किया गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को बधाई दी है.


छत्तीसगढ़ का सैनिक ग्राम
पूरा देश इस साल 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इसी कड़ी में बालोद जिले में एक ऐसा गांव है जहां एक-दो नहीं बल्कि अधिकांश घरों से देश की सेवा करने वाले जवान मिलेंगे. बालोद जिला मुख्यालय से महज नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित छोटी सी आबादी वाला गांव है नेवारीखुर्द. इस गांव को लोग सैनिक ग्राम के नाम से भी जाना जाता है. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: सीएम बघेल का बीजेपी पर पलटवार, बोले- यूपी में छत गिर जाती है तो इंजीनियर पर लग जाता है रासुका