सीएम बघेल के दौरे को लेकर बस्तर पुलिस सतर्क, 5 हजार जवानों की तैनाती, जानें 26 जनवरी के पहले क्यों बढ़ाई जाती है सुरक्षा
Republic Day 2023: बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि बस्तर संभाग में मौजूद सभी थानों, पुलिस चौकी और अर्धसैनिक बलों के पुलिस कैंपों को अलर्ट कर दिया गया है.
![सीएम बघेल के दौरे को लेकर बस्तर पुलिस सतर्क, 5 हजार जवानों की तैनाती, जानें 26 जनवरी के पहले क्यों बढ़ाई जाती है सुरक्षा Republic Day 2023 India 26 January CM Bhupesh Baghel visit bastar police alerted 5 thousand soldiers for security ann सीएम बघेल के दौरे को लेकर बस्तर पुलिस सतर्क, 5 हजार जवानों की तैनाती, जानें 26 जनवरी के पहले क्यों बढ़ाई जाती है सुरक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/db89f5fd39ca1b84b3d68ee1404b1ae91674553394034561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Republic Day 2023 Wishes: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचने वाले हैं. 25 और 26 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए बस्तर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. दरअसल बस्तर में नक्सली 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन इसे काला दिवस के रूप में मनाते हैं, और किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. इसे देखते हुए बीते 10 दिनों से ही पुलिस खासकर बस्तर संभाग के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुट गई है.
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी का कहना है कि बस्तर संभाग में मौजूद सभी थानों, पुलिस चौकी और अर्धसैनिक बलों के पुलिस कैंपों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में भी जवानों की तैनाती करने के साथ ही सड़कों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. वहीं एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस स्टैंड में भी फोर्स को तैनात किया गया है.
5 हजार से ज्यादा जवान होंगे तैनात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बस्तर प्रवास के पहले दिन 25 जनवरी को बस्तर विधानसभा के गिरोला गांव में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. गणतंत्र दिवस और सीएम के दौरे को लेकर पिछले 10 दिनों से बस्तर पुलिस अलर्ट मोड पर है.
साथ ही कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए संभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जगदलपुर के साथ-साथ पूरे संभाग भर में पेट्रोलिंग किया जा रहा है. इसके अलावा शहर के होटलों, लॉज में भी चेकिंग किया जा रहा है.
वहीं संभाग के सातों जिलों में अलग-अलग चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की भी जांच की जा रही है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि संभाग में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए पुलिस कैंप खोले गए हैं, जिसको लेकर नक्सलियों में काफी आक्रोश है. इस वजह से खासकर इन कैंपों को अलर्ट किया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम
इसके अलावा अगले 3 दिनों तक अंदरूनी इलाकों में नक्सल ऑपरेशन जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. बस्तर में तैनात सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसटीएफ, कोबरा बटालियन के अलावा DRG जवान, जिला पुलिस बल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके अलावा ड्रोन से भी पूरे बस्तर संभाग में नजर रखी जा रही है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर बस्तर में नक्सली किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे पाए, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किये गए हैं. बस्तर आईजी का कहना है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कोशिश किया जा रहा है कि नक्सली कहीं भी काला झंडा ना लगा सकें. इसके लिये जवानों को भी अंदरूनी गांवों में ग्रामीणों के साथ मिलकर तिरंगा फहराने को कहा गया.
ये भी पढ़ेंः
Jashpur Fire: छत्तीसगढ़ में पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति जिंदा जला, दो घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)