Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: समय का चक्र जब घूमता है तो आदमी आम से खास बन जाता है, जिस मैदान पर आप कभी क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य तरह के खेल-खेले हों. वहां नए जिले में पहली बार अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण करने का मौका मिले, तो यही कहा जा सकता है. वर्तमान के साथ-साथ अतीत को भी याद किया जाना चाहिए. छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सोनहत-भरतपुर सीट से विधायक गुलाब कमरो (Gulab Kamro) जिस मैदान में बचपन में क्रिकेट, फुटबॉल समेत अन्य खेल खेला करते थे, उसी मैदान में 26 जनवरी को उन्होंने जिला स्तरीय ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर तिरंगा झंडा फहराया. 


जहां पढ़ाई की, अब वहां मुख्य अतिथि बने


मनेंद्रगढ़ से सटे ग्राम पंचायत साल्ही के रहने वाले विधायक गुलाब कमरो बचपन मे शिक्षा पाने करने के लिए मनेन्द्रगढ़ के आमखेरवा इलाके में दस्ते के घर में रहकर पढ़ाई करते थे. वहीं पास में ही आमखेरवा मैदान है, जहां विधायक गुलाब कमरो खेलने जाया करते थे, जहां क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेल खेलते हुए उनका बचपन बीता. यहां 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर गुलाब कमरों ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.


विधायक ने खुशी बयां की


अतीत से लेकर वर्तमान तक कि बातों पर विधायक गुलाब कमरो कहते हैं कि जिस मैदान में मैं खेला, वहां मैंने ध्वजारोहण किया. इस खुशी को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. मैं इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ह्रदय से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे नए जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जहां मेरा बचपन बीता, वहां जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है.


ये भी पढ़ेंः 


Padma Shri 2023: छत्तीसगढ़ के डोमार सिंह कुंवर को पद्मश्री सम्मान, नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य