Republic Day 2024 News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्याह्न भोजन (Midday Meal) में पूड़ी और लड्डू खाने से 30 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार सिरमौर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पड़री के प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों को मध्याह्न भोजन में पूड़ी-सब्जी और लड्डू दिए गए. मध्याह्न भोजन करने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्होंने इस बात की शिकायत अपने परिजनों से की.
बताया गया है कि लगभग 30 बच्चों को पेट में दर्द हुआ, उल्टी भी हुई और उसके बाद सभी को सिरमौर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, खाने के सैंपल ले लिए गए हैं और उसकी जांच कराई जा रही है.
वहीं दूसरी ओर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक लालबाग मैदान में सुबह 9:00 बजे पहुंच ध्वजारोहण किया, और उसके बाद परेड की सलामी ली. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ भी उठाया. इसके अलावा सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों को अच्छे कामों के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के नाम संदेश वाचन पढ़कर कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही भाजपा ने 18 लाख हितग्राहियों को पक्के मकान देने का वादा किया है और उसके मुताबिक तेजी से अधूरे मकान का निर्माण कार्य भी चल रहा है.
इसके अलावा घर-घर नल जल पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था भी कर दी गई है. वहीं 12 लाख किसानों को धान बोनस के रूप में 3 हजार 716 करोड़ रुपए उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है. इसके अलावा अपने वायदे के अनुसार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपये क्विंटल में भी की जा रही है. वहीं सिंचाई के लिए नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने के साथ 123 करोड़ अतिरिक्त राशि भी स्वीकृत की गई है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फहराया तिरंगा, पढ़ा मुख्यमंत्री का संदेश