Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर पुलिस को एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार नक्सली सोमारु पोड़ियाम जनमिलिशिया कमांडर है, जिसपर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. लंबे समय से बस्तर पुलिस को इसकी तलाश थी और आखिरकार शनिवार को पुलिस ने सोमारू पोड़ियाम को ओरछा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सोमारू पोड़ियाम पिछले 10 सालों से भठबेड़ा का जनमिलिशिया नक्सली कमांडर था. साथ ही वह एरिया कमांडर दीपक पल्लो के साथ लंबे समय से काम कर रहा था. सोमारू को दीपक पल्लो का राइट हैंड बताया जाता है. फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार नक्सली सोमारू से नक्सली लीडरों की जानकारी के लिए रिमांड में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है.
10 से अधिक बड़ी वारदातों में रहा शामिल
नारायणपुर एसपी गिरजा शंकर जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिरी से सूचना मिली कि जनमिलिशिया कमांडर सोमारू पोड़ियाम अपने घर भठबेड़ा आया है. सूचना के बाद फौरन DRG की टीम को रवाना किया गया. पुलिस की टीम सोमारू के घर की घेराबंदी करने जा रही रही थी. इसी दौरान सोमारू जवानों को देख जंगल की ओर भागते हुए देखा गया, जिसके बाद DRG के जवानों ने सोमारू को घेराबंदी कर पकड़ा और सोमारू को नारायणपुर मुख्यालय ले आयी. नारायणपुर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सोमारू पोड़ियाम जिले में हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रह चुका है, जिसमें कई बार सर्चिंग पर निकले जवानों की टुकड़ी पर हमला करने के साथ, ब्लास्ट और आगजनी जैसे वारदातों में भी शामिल रह चुका है.
13 साल की उम्र हुआ नक्सली संगठन में शामिल
इसके अलावा साल 2020 में गोदाड़ी के पास जवानों से हुए मुठभेड़ में शामिल रहा, जिसमें जवान संतुराम वड्डे शहीद हुआ, इसके अलावा और कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुका है. एसपी ने बताया कि सोमारू पोड़ियाम नक्सली कमांडर पाली के कहने पर साल 2006 में 13 साल की उम्र में लखमू वेट्टी और कोपा कोयाम के साथ नक्सलियों की बाल संघम में शामिल हुआ और बाद में 2009 में नक्सली कमांडर दीपक पल्लो ने सोमारू को भठबेड़ा मिलिशिया में शामिल किया. इसके कार्य से प्रभावित होकर लगभग 6 महीने के भीतर 2009 में ही मोटू कोर्राम को हटाकर उसे भठबेड़ा एरिया का जनमिलिशिया कमांडर बना दिया. एसपी ने बताया कि सोमारू नक्सली संगठन में 12 बोर बंदूक रखता था और इस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.