Risali Nagar Nigam Election: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में के नवनिर्मित नगर निगम रिसाली में पहली बार सत्ता पर काबिज होने के लिए एक तरफ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक भी मोर्चा संभाले हुए हैं. दोनों बड़े नेता निगम क्षेत्र में लगातार दौरा और सभाएं कर रहे हैं तथा मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने कोशिश कर रहे हैं.

 

बीजेपी ने रिसाली नगर निगम के लिए जारी किया संकल्प पत्र

 

नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने आज रिसाली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में रिसाली नगर निगम के लिए संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें नगर निगम कार्यालय भवन में निर्माण, जोन कार्यालय का गठन, शिक्षित बेरोजगारों को निशुल्क गुमटियां, कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क ई-रिक्शा वितरण, चौक-चौराहों का सौंर्दयीकरण समेत 30 से अधिक बिंदुओं का संकल्प पत्र जारी किया.

 

अलग-अलग वार्ड में कर रहे हैं दोनों नेता प्रचार-प्रसार

 

रिसाली नगर निगम में 40 वार्ड आते हैं, जिसमें भाजपा से नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक और कांग्रेस से प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू लगातार वार्ड में पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. पहली बार इस नगर निगम में चुनाव होने जा रहे हैं, जहां दोनों राष्ट्रीय पार्टी समेत निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान के दमखम के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. अब आने वाला समय ही बताएगा कि इस नव निर्मित नगर निगम रिसाली में किसको सत्ता मिलती है.

 



 

गृह मंत्री बोलें- बिना मांगे 100 करोड़ दिया

 

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का कहना है कि जब रिसाली भिलाई नगर निगम क्षेत्र में था तो विकास कार्यों को लेकर यह क्षेत्र तरस रहा था. फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रिसाली नगर निगम बनाने की बात की और उन्होंने मेरा आग्रह स्वीकार करते हुए 40 वार्ड का रिसाली नगर निगम बनाया. उसके बाद से हम लोगों ने बिना मांगे जनता के लिए 100 करोड़ रुपए के विकास कार्य क्षेत्र में किए हैं, जिसमें 30 बिस्तरा हॉस्पिटल, कॉलेज, इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित 40 वार्डों में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए दिए हैं तो मुझे लगता है कि जनता समझदार है और वह सोच समझकर अपना कीमती वोट देकर शहर की सरकार बनाएगी.

 

ये भी पढ़ें-