Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फिर सड़क हादसा, ट्रक और पिकअप में भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत
Road Accident: यह हादसा रायपुर - बलौदाबजार हाइवे पर हुआ. बलौदाबजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के गोडा पुलिया के पास देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी पिकअप को टक्कर मार दी.
Raipur News: छत्तीसगढ़ में फिर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. राज्य के बलौदा बाजार जिले में सोमावार को तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 1 बच्चे समेत 5 महिलाओं की मौत हो गई है. इसके अलावा 20 लोग हादसे में घायल हुए है. घायलों की इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
ये हादसा रायपुर - बलौदाबजार हाइवे पर हुआ.बलौदाबजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के गोडा पुलिया के पास देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी पिकअप को टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक ये सभी एक पारिवारिक कार्यक्रम से होकर घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ये घटना हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
अब तक हुए 11 हादसे
इससे पहले राज्य में 11 हादसे हो चुके है. इस जिले में मार्च के महीने में एक सड़क हादसे में 40 लोग घायल हुए थे. मार्च के पहले फरवरी में पिकअप और ट्रक में टक्कर हुई थी. इसमें 11 लोगों की मौत हुई है और 10 से अधिक लोग घायल हुए थे. बलौदा बाजार जिले में पिछले कुछ महीनों से लगातार बड़े सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे है. ये राज्य के लिए काफी चिंता जनक है.
तेंदुपत्ता में लग गई थी आग
इससे पहले बस्तर संभाग के 4 जिलों में इन दिनों बस्तर का हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ता की खरीदी हो रही है और इसके लिए अस्थाई तौर पर कई जगहों पर तेंदुपत्ता फड़ बनाया गया है. दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लॉक के रोंजेगांव में भी अस्थाई फड़ बनाया गया है.
यहां तेंदूपत्ता से भरे सैकड़ों बोरे अलग-अलग लॉट में रखे हुए थे. इन लॉट के पास ही खड़े ट्रक में शनिवार की रात ड्राइवर सो रहा था, इसी बीच आधी रात को ट्रक में लोड तेंदूपत्ता में अचानक आग लग गई.
आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद ट्रक ड्राइवर अपनी सूझबूझ से जलते ट्रक को फड़ वाले इलाके से करीब 1 किलोमीटर तक चलाकर ले गया और फिर कूदकर अपनी जान बचाई.
इसे भी पढे़ं: Bastar News: छत्तीसगढ़ में 'हरा सोना' लदे ट्रक में भीषण आग, ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से बचा करोड़ों का नुकसान