Road Accident in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक एसआई समेत दो पुलिसकर्मीयो की मौत हो गई. हादसा सुकमा पुलिस लाइन के सामने हुआ जब एक बाइक में सवार होकर सब इंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक पुलिस लाइन से निकलकर शहर की ओर आ रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे कि मौके पर ही एसआई की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायलों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
इलाज के दौरान दो आरक्षकों की हुई मौत
घटना की जानकारी देते हुए सुकमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसआई अधनासीयूज मिंज अपने बाइक में प्रधान आरक्षक रघुनाथ मरकाम व आरक्षक सोमनाथ मरकाम को लेकर पुलिस लाइन से निकलकर शहर की ओर आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकल के परखच्चे उड़ गए, वहीँ पुलिसकर्मी को सिर और पैर में काफी गंभीर चोटें आई. इस हादसे में बाइक सवार एसआई मिंज की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दोनो पुलिसकर्मी सोमनाथ मरकाम व प्रधान आरक्षक रघुनाथ मरकाम घायल हो गए, घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस की टीम ने घायलों को उपचार के लिए जगदलपुर रेफर किया और एक ही हालत गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर किया लेकिन आरक्षक की इलाज के दौरान और दूसरे प्रधान आरक्षक की रायपुर ले जाते वक्त रास्ते मे ही मौत हो गयी.
आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी
इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घटना के बाद से फरार आरोपी कार चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि कार सुकमा जिले की है, वहीं पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है. इधर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद तीनों ही पुलिसकर्मी के शव को उनके गृह ग्राम भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर अथनासीयूज मिंज की कुछ ही दिन पहले सुकमा में पोस्टिंग हुई थी.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: मेडिकल कॉलेज पर लगा बेटा बदलकर बेटी देने का आरोप, परिजनों ने जमकर किया हंगामा