Road Accident In Kawardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर घाटी से 25 फ़ीट खाई जा गिरी है. पिकअप वाहन ने करीब 25 लोग सवार थे. वाहन खाई में गिरने से सभी बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी सवारी घायल हो गए हैं. घायलों में से 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें कवर्धा रेफर किया गया है.
घाटी से 25 फिट नीचे खाई में गिरा वाहन
बताया जा रहा है कि घटना बीती रात ढाई बजे की है जब सभी लोग ग्राम सरईतेरा से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान घाटी के मोड़ पर पिकअप चालक को झपकी आ गई जिसकी वजह से तेज रफ्तार पिकअप वाहन घाटी से 25 फिट नीचे खाई में जा गिरी. इस हादसे में अब तक किसी जान नहीं गई है लेकिन इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे में 9 लोगों की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि सभी घायल एक ही परिवार के रिश्ते में है जो बेमेतरा जिले के अलग-अलग गांव और कवर्धा के पिपरिया के रहने वाले है. जिन्हें मामूली चोंटे आई है उन्हें लोहारा के पीएचसी में भर्ती कराया गया है और जिन 9 लोगों की हालत गंभीर है उन्हें कवर्धा में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस की तत्परता से नही गई किसी की जान
मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायलों में 9 की हालत काफी गंभीर थी जिन्हें कवर्धा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे की सूचना पुलिस को बुधवार रात को मिली थी और उसके बाद पुलिस ने तेजी से काम शुरू किया. पुलिस की तत्परता से सवारों की जान बच पाई है.
इसे भी पढ़ें: