छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में कई बड़े सड़क हादसे हुए. जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया. ताजा मामले में छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक स्कूली छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई. छात्रा स्कूल से घर जा रही थी. तभी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.


लोगों ने किया चक्का जाम


गुण्डरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर ग्राम तिलोदा मुख्य मार्ग में तमोरा हाई स्कूल से घर आ रही एक 9वीं क्लास की छात्रा की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया.


सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की हुई मौत


जानकारी के मुताबिक ग्राम तिलोदा निवासी 9वी क्लास की छात्रा विभा रात्रे 15 वर्ष तिलोदा हाई स्कूल से छुट्टी के बाद अपनी साइकिल से घर जा रही थी. जानकारी के मुताबिक विभा रात्रे को अचानक चक्कर आ गया था. इस बीच ट्रैक्टर में दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने चक्का जाम कर दिया. प्रशासनिक व्यवस्था संभालने गुंडरदेही अनुविभागीय अधिकारी , तहसीलदार गोविंद सिन्हा, पटवारी अविनाश ठाकुर एवं थाना प्रभारी द्वारा समझाने के बाद देखकर तत्काल चक्का जाम हटाया गया. मृतक परिवार को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई. जिसके बाद गुंडरदेही मुख्यालय में पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंपा गया. 


पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में 25 लोगों हुई है मौत


पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में हुए कुछ बड़े सड़क दुर्घटनाओं की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ के भाटापारा में हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी. वहीं बालोद जिला में ही सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी. दुर्ग जिले में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी. छत्तीसगढ़ के कांकेर में सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हुई थी. यह तो हैं पिछले कुछ दिनों में बड़े सड़क हादसे. इसके अलावा अन्य सड़क हादसों की बात करें तो आए दिन छत्तीसगढ़ में रोड एक्सीडेंट में किसी ना किसी की जान जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


Watch: आने लगे होली के शुरुआती रुझान, दो पैग अंदर जाते ही शख्स बना माइकल जैक्शन! वीडियो वायरल