Road Safety Cricket: रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रायपुर में खास इंतजाम, 27 सितंबर से शुरू होगा मुकाबला
Chhattisgarh News: रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रायपुर में खास इंतजाम किए गए हैं, 27 सितंबर से मुकाबला शुरू होगा. वहीं 1 अक्टूबर को फाइनल मैच होगा.
Road Safety Cricket In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. देश विदेश के दिग्गज क्रिकेटर का जमवाड़ा रायपुर में लगेगा. इस लिहाजा सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. एक हजार पुलिस जवानों की क्रिकेट स्टेडियम में तैनाती की जाएगी. इसके अलावा जिला प्रशासन ने दर्शकों के लिए रायपुर शहर से क्रिकेट स्टेडियम तक बस भी चलाने का प्लान बनाया है.
रायपुर शहर से क्रिकेट स्टेडियम तक चलेगी बस
दरअसल 27 सितंबर से रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. क्योंकि स्टेडियम तक जाने में लोगों को लंबी जाम और 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसलिए प्रशासन ने इस रूट में मैच के लिए बस चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा निजी वाहनों से आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी है लेकिन इसके लिए दोपहिया वाहनों के लिए 20 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 30 रुपये पार्किंग शुल्क देने होंगे.
मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए लगाए जाएंगे टॉवर
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने एस.एस.पी प्रशांत अग्रवाल के साथ नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया है. उन्होंने सुरक्षा के साथ दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम परिसर में जुटने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए जियो और एयरटेल कंपनियों के अस्थाई टॉवर लगाए जाएंगे.
इन तारीखों को होगा मैच
गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा के महत्व के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में 27 सितंबर को दो, 28 और 29 सितंबर को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा इसके बाद 1 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें: